वृद्धाश्रम में महिला की हालत बिगड़ी अस्पताल में मौत

अस्पताल में नहीं मिली एंबुलेंस लोग आटों से ले गयें मृतक महिला का शव जीटी 7 डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क टीम औरैया, कानपुर मंडलब्यूरो रिपोर्ट, रामप्रकाश शर्मा। 31 अगस्त औरैया कोतवाली क्षेत्र के ग्राम आनेपुर स्थित ओल्ड एज होम में आज रविवार को एक वृद्ध महिला की हालत अचानक बिगड़ गयी।जानकारी होने पर ओल्ड एज होम के लोगों ने एंबुलेंस के माध्यम से महिला को स्थानीय जिला संयुक्त चिकित्सालय ले आये और भर्ती कराया। अस्पताल में चिकित्सकों ने महिला को जांच के दौरान मृत घोषित कर दिया। इसके बाद मृतक महिला को ले जाने के लिए एंबुलेंस नहीं मिलने पर लोग आटो से ले गयें। .सदर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम आनेपुर स्थित ओल्ड एज होम में आज रविवार की सुबह एक महिला रामकांति 60 वर्ष पत्नी व मूल निवासी अज्ञात की अचानक हालत बिगड़ गई जानकारी होने पर ओल्ड एज होम के लोग महिला को एंबुलेंस के माध्यम से स्थानीय जिला संयुक्त चिकित्सालय ले आये और भर्ती कराया। अस्पताल में जांच के दौरान चिकित्सक ने महिला को मृत घोषित कर दिया। अस्पताल में ओल्ड एज होम के कर्मचारियों ने बताया कि मृतक महिला का नाम ओल्ड एज होम द्वारा राम कांति रखा गया है। महिला के पति का नाम एवं उसका मूल निवास अज्ञात है। ओल्ड एज होम के कर्मचारियों ने पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया। इसके बाद महिला को ले जाने के लिए एंबुलेंस उपलब्ध नहीं हो सकी जिस पर ओल्ड एज होम के लोग महिला को ऑटो के द्वारा ले गयें।
 
				 
					 
					





