मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में विषय विशेषज्ञ चयन समिति की बैठक हुई संपन्न

विषय विशेषज्ञों को वरीयता देते हुए चयनित अभ्यर्थियों को आगामी सत्र में डेमो क्लास हेतु करें आमंत्रित:- मुख्य विकास अधिकारी
ग्लोबल टाइम्स-7
007
न्यूज नेटवर्क
अनूप गौङ
जिला संवाददाता
कानपुर देहात
कानपुर देहात
13 जून 2023
मुख्यमंत्री अभ्युदय योजनान्तर्गत जनपद में संचालित कोचिंग सेंटरों में UPSC/UPPSC/ NDA/CDS/NEET/JEE/SSC इत्यादि की प्रशिक्षण हेतु दिनांक 13.06.2023 को शिक्षकों को इम्पैनल करने हेतु मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पांडे की अध्यक्षता में विषय विशेषज्ञ चयन समिति की बैठक आयोजित की गई। उक्त साक्षात्कार में प्राप्त कुल 23 आवेदनों के सापेक्ष कुल 14 आवेदनकर्ता उपस्थित रहे एवं 09 अनुपस्थित रहे। जिनका मुख्य विकास अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, प्रतिनिधि प्राचार्य जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान तथा जिला समाज कल्याण अधिकारी द्वारा साक्षात्कार लिया गया। मुख्य विकास अधिकारी महोदया द्वारा जनपद में निवासरत विषय विशेषज्ञों को वरीयता दिये जाने तथा चयनित अभ्यर्थियों को आगामी सत्र में डेमो क्लास हेतु आमंत्रित करने के निर्देश दिये गये।




