ब्लॉक प्रमुख ने सीएचसी में विशेष प्रशिक्षण मेंटल हेल्थ का किया उद्घाटन

*जीटी-7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क टीम औरैया, कानपुर मंडलब्यूरो रिपोर्ट, रामप्रकाश शर्मा। 11 फरवरी 2025*
*#अछल्दा,औरैया।* अछल्दा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मंगलवार को आत्महत्या रोकधाम पर एक महत्वपूर्ण प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। ब्लॉक प्रमुख डॉक्टर शरद सिंह राना द्वारा फीता काट कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई।किए गए कार्यक्रम में मानसिक स्वास्थ्य के विशेषज्ञों ने महत्वपूर्ण जानकारियां साझा की। सीएचसी अधीक्षक डॉक्टर जितेन्द्र यादव और जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉक्टर राकेश सिंह ने आत्महत्या रोकधाम के प्रमुख पहलुओं पर प्रकाश डाला। . मेंटल चिकित्साधिकारी डॉक्टर नुपुर ने प्रेजेंटेशन के माध्यम से आत्महत्या की रोकथाम के लिए व्यावहारिक रणनीतियां बताई। लक्षण की दी जानकारी।विशेषज्ञों ने बताया कि आत्महत्या के विचारों से जूझ रहे व्यक्तियों की पहचान के लक्षणों में खुद को चोट पहुंचना। खान पान में अचानक बदलाव। नीद में गड़बड़ी लापरवाह व्यवहार, अत्यधिक उदासीनता, क्रोध और चिंता शामिल है। ऐसे लोगों की मदद के लिए उनकी बात धैर्यपूर्वक सुनना भावनाओं को समझना और बिना आलोचना के सहयोग करना महत्वपूर्ण है। नियमित योग जरूरी, तनाव से निपटने के लिए नियमित योग व्यायाम पैदल चलना संतुलित आहार और पर्याप्त नीद लेने की सलाह दी गई। कार्यक्रम में एएनएम , सीएचओ और आशा सहयोगियों को विशेष प्रशिक्षण दिया गया।इस अवसर पर संक्रामक रोग विशेषज्ञ डॉक्टर सरफराज अंसारी डॉक्टर गौरव कुमार ब्लॉक कार्यक्रम प्रबंधक आसिफ अब्बास फार्मासिस्ट राजेश यादव सतेन्द्र सिंह वीसीपीएम अमित अटक प्रिया रमा पोरवाल मंजू सिंह के साथ एनजीओ प्रतिनिधि शिवांगी तिवारी सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहें।






