उत्तर प्रदेश

जमीनी विवाद के चलते चचेरे भाइयों ने दो भाइयों व चाचा को कुल्हाड़ी व फरसा से काटा एक की मौत दो रिफर

कानपुर देहात मे जमीनी विवाद में छठवीं हत्या

पुलिस अधीक्षक व उप जिला अधिकारी पहुंचे घटनास्थल पर

ग्लोबल टाइम्स-7
007
न्यूज नेटवर्क
अनूप गौङ
जिला संवाददाता
कानपुर देहात

पुखरायॉ

भोगनीपुर तहसील के देवराहट थाना क्षेत्र के गौरी गांव में पिछले दो वर्षों से जमीनी विवाद के कारण चार चचेरे भाइयों ने अपने दो चचेरे भाइयों व चाचा को कुल्हाड़ी व फरसे से काट डाला एक भाई की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक भाई व उसका पिता बुरी तरह घायल हो गया जिसे सरकारी अस्पताल पुखरायां से जिला अस्पताल गम्भीर हालत में रेफर किया गया है।
पुलिस अधीक्षक ने मौके पर पहुंचकर घटना का निरीक्षण किया । देवराहट थाना क्षेत्र के गौरी गांव निवासी कैलाश यादव ने बताया कि उसका भाई रतिराम यादव से पुराना लगभग दो-तीन वर्षों से जमीनी विवाद चल रहा है जिस कारण आए दिन गाली गलौज होती रहती थी शुक्रवार को सुबह कैलाश यादव का लड़का राजेश 45 वर्ष व दूसरा लड़का अरविंद 42 वर्ष फावड़ा लेकर खेत की मेड साफ कर रहे थे तभी रतिराम के लड़के कमलेश यादव अमलेश कललू तथा लक्ष्मण यादव कुल्हाड़ी व फरसा लेकर खेत पर पहुंच गए कमलेश अमलेश व कल्लू यादव ने राजेश व अरविंद यादव को मेड साफ करने से रोका जिस पर दोनों पक्षों के बीच विवाद व गाली गलौज होने लगा मौका पाकर कमलेश अमलेश कललूऔर लक्ष्मण ने कुल्हाड़ी व फरसे से राजेश यादव व अरविंद यादव के ऊपर हमला कर दिया जिससे राजेश यादव बुरी तरह लूलुहान होकर गिर पड़े और राजेश यादव की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उसको बचाने के लिए अरविंद यादव व पिता कैलाश यादव दौड़े जिस पर भी इन लोगों ने कुल्हाड़ी फरसा से हमला कर दिया जिससे अरविंद यादव व कैलाश भी बुरी तरह घायल हो गए तुरंत घर वालों को सूचना दी गई मौके पर पुलिस ने पहुंचकर पूरी तरह घायल अरविंद यादव व कैलाश यादव को सी एच सी पुखरायां में भर्ती कराया जहां पर चिकित्सा डॉक्टर गोविंद ने अरविंद वह कैलाश को गम्भीर हालत होने के कारण जिला अस्पताल अकबरपुर रिपेर कर दिया ।हत्या की खबर पाकर देवराहट थाना प्रभारी रीना सिंह भोगनीपुर क्षेत्राधिकार रविकांत गोड़ व पुलिस अधीक्षक कानपुर देहात बीबीजीटीएस मूर्ति व उप जिला अधिकारी भोगनीपुर राजकुमार चौधरी मौके पर पहुंचे और खेत का मुआयना किया और दोनों पक्षों के कागज भी व खतौनी मंगा कर विवाद का कारण जाना ।
कैलाश यादव ने बताया कि हमारे भाई रतीराम के लड़के कमलेश अमलेश कललूऔर लक्ष्मण आए दिन जमीन का विवाद करते रहते थे कई बार जब मकान बनाने की भी सोची यह लोग मकान भी नहीं बनने देते थे दोनों पक्षों में लगभग 2 साल से विवाद चल रहा है जिसका तहसील व देवराहट थाने में कई बार पंचायत भी हुई लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ ।आज वही समस्या हत्या में बदल गई पुलिस अधीक्षक कानपुर देहात ने बताया कि घायलों को अस्पताल भेजा गया है म्रतक राजेश का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है हत्या और आरोपियों की तलाश में कई जगह छापे मारे गए पुलिस की चार टीम बनाकर दबीश दी जा रही है ।मृतक राजेश तीन भाई थे जिसमें राजेश की मौत के बाद अरविंद व दूसरा भाई नरेंद्र बचे है। जबकि अरविंद भी बुरी तरह जख्मी है इस प्रकार कानपुर देहात में जमीनी विवाद के कारण गत लगभग 2 महीने के अंदर छठवीं हत्या है आए दिन जमीन विवाद को सुलझाने के लिए मुख्यमंत्री भी राजस्व पुलिस विभाग की टीम बनाकर मौके पर निस्तारण करवाने की कोशिश की जाती है लेकिन अधिकारी टाल मटोल करते रहते हैं जिस कारण आज छोटी सी समस्या फिर एक बार हत्या हो गई कई पुलिस थाने की फोर्स गौरी गांव में पहुंच गई है जहां तनाव को देखते हुए उप जिलाधिकारी को तैनात किया गया।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button