मथुरा जिलाधिकारी द्वारा कलेक्ट्रेट के सौंद्रीयकरण विकास कार्यों का लोकार्पण

परिसर में बेहतर सुरक्षा के लिए सुरक्षाकर्मियों हेतु गार्डरूम, 40 सीसीटीवी कैमरे, 40 नवीन लाइट तथा योजनाओं की जानकारी हेतु एलईडी स्क्रीन
प्रवीण मिश्रा
ग्लोबल टाइम्स-7न्यूज़
मथुरा उत्तर प्रदेश
मथुरा। कलेक्ट्रेट के सौंद्रीयकरण कार्य का जिलाधिकारी पुलकित खरे ने शिलान्यास किया। कलेक्ट्रेट पर सुरक्षा के नजरिए से सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं। वहीं रात के समय कलेक्ट्रेट परिसर में अंधेरा न रहे इसके लिए एलईडी लाइट भी लगाई गई हैं। जिलाधिकारी – कार्यालय परिसर की सुरक्षा और सौंदर्यीकरण के दृष्टिगत उनके द्वारा दिए गए निर्देश पर कार्यालय के मुख्य द्वार और पार्किंग के समीप गार्ड रूम का निर्माण कराया गया सुरक्षा के तहत जिलाधिकारी कार्यालय के मुख्य द्वार से लेकर समूचे जिला
कलेक्ट्रेट कार्यालय परिसर में 40 सीसीटीवी कैमरे लगवाए गए हैं। इसके अलावा जिलाधिकारी कार्यालय परिसर के सौंदर्यीकरण को ध्यान में रखते हुए समूचे कार्यालय परिसर को लाइट से
जगमग किया गया है। इसी के साथ जिलाधिकारी कार्यालय के समीप लगी एलईडी जो पिछले काफी समय से बंद थी, उसे सही कराया गया है। संपूर्ण कार्य पूर्ण होने के पश्चात जिलाधिकारी पुलकित खरे
कलेक्टर परिसर में पहुंचे। जहां उन्होंने सबसे पहले गार्ड रूम का उद्घाटन किया। इसके पश्चात उन्होंने बटन दबाकर विशालकाय एलईडी का शुभारंभ किया तथा इसके साथ ही उन्होंने सीसीटीवी और कलेक्ट्रेट परिसर में लगी लाइट का बटन दबाकर शुभारंभ किया। इस दौरान उनके साथ सिटी मजिस्ट्रेट सौरभ दुबे और कलेक्टर परिसर के कर्मचारी भी मौजूद रहे। शुभारंभ करने के बाद जिलाधिकारी पुलकित खरे ने बताया कि कलेक्ट्रेट पर आने वाले लोगों को अच्छा महसूस हो इसके लिए यहां कार्य कराए गए हैं।