पीईटी परीक्षा को लेकर प्रशासन व पुलिस विभाग ने कसी कमर

परीक्षा में 10 सेक्टर मजिस्ट्रेट व 35 स्टैटिक मजिस्ट्रेट किए गये नियुक्त
ग्लोबल टाइम्स-7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क, समाचार संपादक डॉ धर्मेंद्र गुप्ता औरैया, उत्तर प्रदेश।
औरैया 14 अक्टूबर 2022- 15 व 16 अक्टूबर को होने वाली पीईटी परीक्षा 2022 को लेकर जिला प्रशासन व पुलिस विभाग ने कमर कस ली है। परिक्षा में 10 सेक्टर मजिस्ट्रेट व 35 स्टैटिक मजिस्ट्रेट की ड्यूटी लगाई गई है, जबकि रिजर्व में एक सेक्टर मजिस्ट्रेट व 8 स्टैटिक मजिस्ट्रेट रखे गए हैं। जिलाधिकारी प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव एवं पुलिस अधीक्षक चारू निगम ने कलेक्ट्रेट सभागार में पीईटी परीक्षा 2022 को लेकर सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं स्टैटिक मजिस्ट्रेट के साथ बैठक की। बैठक के दौरान उक्त द्वय अधिकारियों ने परीक्षा में तैनात सेक्टर एवं स्टेटिक मजिस्ट्रेटों को दिशा-निर्देशों से संबंधित पुस्तिका का भलीभांति से अध्ययन करने और उसके अक्षरशः अनुपालन करने हेतु निर्देशित किया।

उन्होंने सभी मजिस्ट्रेट को निर्देश देते हुए कहा कि सभी निर्धारित समय पर ड्यूटी स्थल पर पहुंचना सुनिश्चित करें और सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट सुरक्षा बल के साथ समन्वय बनाकर ड्यूटी को अंजाम दें।
जिलाधिकारी ने सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट को निर्देश दिए कि परीक्षा केंद्रों का भ्रमण कर सभी संबंधित आवश्यक व्यवस्थाओं की जांच कर लें, यदि आवश्यकता हो तो अवगत कराया जाए और परीक्षा के दौरान सतत् भ्रमण शील रहकर ड्यूटी को अंजाम दें। उन्होंने स्टैटिक मजिस्ट्रेटों को निर्देश दिए कि वह अपने ड्यूटी को पूरी जिम्मेदारी के साथ निभाएं और यदि आवश्यकता पड़े तो ककोर मुख्यालय स्थित कंट्रोल रूम के दूरभाष नंबर 05684-249660 व आयोग मुख्यालय द्वारा बनाए गए कंट्रोल रूम कानपुर मंडल दूरभाष नंबर 7303128811 पर संपर्क कर अवगत कराएं। उन्होंने संबंधित अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका को निर्देश दिए कि साफ-सफाई एवं पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि परीक्षा के उपरांत सीलबंद बॉक्स सुरक्षा के साथ निर्धारित स्थान पर जमा कराए जाएं। उन्होंने कहा कि बाहर से आने वाले अभ्यार्थियों के लिए ऑटो रिक्शा आदि की व्यवस्था बस स्टेशन, रेलवे स्टेशन, मंडी से प्राप्त होने तथा वाहनों की पार्किंग आदि की व्यवस्था भी की जाए। उन्होंने कहा कि परीक्षा के दौरान शिक्षण संस्थान, कोचिंग, साइबर कैफे, फोटोस्टेट मशीन की दुकान आदि बंद रहेंगे और परीक्षा केंद्रों के कंप्यूटर कक्ष पूर्णतः बंद रहेंगे।
पुलिस अधीक्षक ने सभी चौराहों पर तैनात ट्रैफिक पुलिस कर्मियों को निर्देश देते हुए कहा के किसी भी परिस्थिति में चौराहों पर जाम की स्थिति न पैदा होने पाए, साथ ही प्रातः 6 बजे से रात्रि 8 बजे तक दोनों दिन भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित किया जाए। उन्होंने बताया कि रोडवेज बस को आने जाने की छूट दी जाए, जिससे कि परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थीयों को परेशानी न हो। बैठक के उपरांत जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने परीक्षा केंद्रों का स्थलीय भ्रमण कर सभी व्यवस्थाओं को देखा तथा वाहन आदि के पार्किंग के लिए स्थान चिन्हित कराए।बैठक में अपर जिलाधिकारी (वि०/रा०) महेंद्र पाल सिंह, अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) अब्दुल बासित, अपर पुलिस अधीक्षक शिष्यपाल सिंह सहित संबंधित अधिकारी आदि उपस्थित रहे।