उत्तर प्रदेशलखनऊ

सपा के दोनों दिग्गज नेताओं के एक साथ आने का खुला राज, अखिलेश यादव ने दोनों को किए थे 13 फोन – BJP सांसद

ग्लोबल टाइम्स 7 न्यूज़ नेटवर्क जिला इटावा ब्यूरो चीफ बृजेश पोरवाल

भारतीय जनता पार्टी निकाय चुनाव हो या बड़ा चुनाव पूरी ताकत से और गंभीरता से पूर्ण विश्वास के साथ विजय के लिए चुनाव लड़ती है – इटावा सांसद

इटावा~ के इकदिल में बीजेपी प्रत्याशी सुशीला गोयल को विजय कराने के लिए इटावा सांसद डा० रामशंकर कठेरिया ने कार्यकर्ताओं के साथ चर्चा की इस दौरान उन्होंने कहां निकाय चुनाव में भारतीय जनता पार्टी पूरी ताकत से प्रदेश में लड़ रही है, इटावा जनपद में भी भारतीय जनता पार्टी के सभी नेता कार्यकर्ता पूरी ताकत से लगे हुए , हमें पूरी तरह विश्वास है कि हम सभी सीटों पर जीतेंगे ।
सपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने कहां 6 वर्षों में इटावा में कोई कार्य नहीं कराया गया, इस सवाल पर इटावा सांसद डा० रामशंकर कठेरिया ने जवाब में विकास कार्यों को गिनाते हुए कहां –


इटावा के विकास हम गिनाते है शिवपाल सिंह यादव थोड़े पढ़े लिखे हो तो गिने – चंबल यमुना से लेकर 3 अधूरे पुल पड़े थे वह बनाएं, सेमई का पुल अधूरा पड़ा था उसे बनाया, एक समराट की योजना थी वह बनाई , 6 रेलगाड़ियां नहीं चलाई वो गिन ले, इटावा से भरथना होते हुए कन्नौज रोड बन रहा है वो गिन ले, बसरेहर वाला बाईपास चौड़ीकरण का रुपया स्वीकृत हो गया वो गिन ले, इसी के साथ-साथ हमारा रामनगर फाटक है उसका पैसा स्वीकृत हो गया बनने जा रहा है वो गिन ले कितने काम गिनाए उनको , पचनदा जो कभी नहीं बनवाया था पचनदा पर काम का प्रोजेक्ट बन रहा है सबसे बडा काम हो रहा है ।
यह तो मैं कहूंगा सपा की चार चार बार सरकार रही यह पूरा परिवार फ्रेंड्स कॉलोनी में रहता था, बड़ी-बड़ी गाड़ियां लेकर रामनगर फाटक पर खड़े रहते थे यह फाटक नहीं बनवा पाए, इसको हमने अपने संज्ञान में लिया था और अब बनवा रहे हैं, फर्रुखाबाद का फ्लाईओवर बनवाया, उनको यह काम गिनवाइए कम पड़े तो और गिनवा देते हैं ।
सपा राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव रामगोपाल यादव ने 99% मुस्लिम वोट सपा की साथ की बात कही इसको लेकर बीजेपी सांसद ने कहा – अगर उनके साथ मुसलमान है तो हमारे साथ 100% हिंदू है ।
दोनों दिग्गज नेता काफी समय बाद एक मंच पर दिखाई दिए इसको लेकर सांसद ने कहा यह लोगों को गुमराह कर रहे हैं अखिलेश बाबू ने तेरा फोन किए दोनों लोगों को एक को 7 किए एक को 6 किए , तब जाकर दोनों इकट्ठे हुए और वह भी बेमन से हुए ।
सपा के द्वारा भ्रष्टाचार के लगाए गए आरोप पर उन्होंने कहा अगर कहीं भ्रष्टाचार हो रहा है तो बताएं जांच करवा देता हूं और वो अपनी सरकार को भी जांच करा लें।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button