लखनऊ

कोडीन कफ सिरप केस में बड़ी कार्रवाई: STF ने अमित सिंह टाटा को दबोचा, किंगपिन शुभम की तलाश तेज।

बाहुबली कनेक्शन पर भी सस्पेंस गहराया !


लखनऊ/भोपाल, मध्य प्रदेश में कोडीन युक्त कफ सिरप पीने से बच्चों की मौत के बाद शुरू हुई कार्रवाई के बीच यूपी STF ने बड़ी सफलता हासिल की है। पूरे सिंडिकेट के महत्वपूर्ण मोहरे और कथित पार्टनर अमित सिंह टाटा को STF ने हिरासत में ले लिया है। अमित को इस कांड के मुख्य किंगपिन माने जा रहे शुभम जायसवाल का करीबी साथी बताया जा रहा है।
शुभम फिलहाल फरार है और उसका कनेक्शन यूपी के पूर्वांचल के एक बड़े बाहुबली नेता से जुड़ने की चर्चा ने पुलिस की जांच को और भी संवेदनशील बना दिया है।

क्या है पूरा मामला?

मध्यप्रदेश में कोडीन मिक्स कफ सिरप पीने से कई बच्चों की मौत ने पूरे देश में हड़कंप मचा दिया। इसके बाद यूपी में चल रही छापेमारी के दौरान वाराणसी के दवा व्यापारी शुभम जायसवाल का नाम सामने आया, जिसे इस अवैध सप्लाई नेटवर्क का मास्टरमाइंड माना जा रहा है। शुभम और उसके पिता भोला प्रसाद—दोनों फिलहाल फरार हैं।

जांच में पता चला कि शुभम फर्जी फर्मों के जरिए कफ सिरप की सप्लाई यूपी से झारखंड, पश्चिम बंगाल, बांग्लादेश और बिहार से नेपाल तक कर रहा था। गाजियाबाद और वाराणसी में इसके बड़े गोदाम मिले हैं।

कैसे खुला पूरा नेटवर्क?

18 नवंबर को सोनभद्र के रॉबर्ट्सगंज में आबकारी निरीक्षक ने राजस्थान और महाराष्ट्र नंबर के दो कंटेनरों को पकड़ा।
पहली नज़र में कंटेनर चिप्स और नमकीन से भरे दिखे, लेकिन जांच में चिप्स के पैकेटों के पीछे छिपाई गई 11,967 बोतलें कोडीन मिक्स ESKUF कफ सिरप बरामद हुईं।
ड्राइवर ने पूछताछ में बताया कि यह खेप शुभम जायसवाल की फर्म से आसिफ और वसीम के जरिए लोड हुई थी और झारखंड भेजी जा रही थी।

बाहुबली से शुभम का कनेक्शन!

पुलिस जब शुभम की पृष्ठभूमि खंगालने लगी तो उसके एक पूर्वांचल के बाहुबली नेता से संबंध सामने आए।
हालांकि FIR में इस बाहुबली का नाम नहीं जोड़ा गया है। उसकी भूमिका क्या है—यह अभी जांच का विषय है, लेकिन इस लिंक ने मामले को बेहद हाई-प्रोफाइल बना दिया है।

17 लोगों पर नामजद FIR

क्राइम ब्रांच इंस्पेक्टर अनिल कुमार राजपूत की ओर से दर्ज FIR में कुल 17 आरोपी नामजद किए गए हैं। छापेमारी के दौरान 3.5 करोड़ रुपये से अधिक की कोडीन सिरप की बोतलें बरामद हुई थीं।

अमित सिंह टाटा की गिरफ्तारी क्यों अहम?

अमित सिंह टाटा के खिलाफ वाराणसी कोतवाली में पहले ही FIR दर्ज है। STF को उम्मीद है कि अमित से पूछताछ के बाद फरार किंगपिन शुभम जायसवाल तक पहुंचना आसान होगा।
सूत्रों के मुताबिक शुभम अपने करीबी आरोपी आसिफ के साथ दुबई भाग चुका है।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button