उत्तर प्रदेशलखनऊ

भारत विकास परिषद ने साधनहीन लोगों को आज लगातार पांचवे दिन चाय पिलाकर की सेवा !

भारत विकास परिषद ने साधनहीन लोगों को आज लगातार पांचवे दिन चाय पिलाकर सेवा की

ग्लोबल टाइम्स 7 डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क जिला इटावा ब्यूरो चीफ बृजेश पोरवाल

इटावा-* भारत विकास परिषद् मुख्य शाखा इटावा द्वारा आज पांचवें दिन भी सेवा भाव से जन सामान्य और साधनहीन लोगों के मध्य चाय भारतीय जीवन बीमा निगम कार्यालय के सामने वितरित की गई। परिषद् द्वारा सर्दी के मौसम में चाय वितरण का संकल्प लिया गया है। प्रति दिन प्रातः 8.30 बजे नारायण वैंकट हाल में चाय तैयार की जाती है फिर इसे लोगों में वितरित कर दी जाती है।अध्यक्ष इंद्रनारायण पांडे ने कहा कि मानव सेवा ही सच्ची सेवा है जिसको लेकर के भारत विकास परिषद सदैव ही चलता रहा है आज इसी को लेकर के हम सब ने मानव सेवा करते हुए चाय पिलाई
चाय वितरण के कार्य में इन्द्र नारायण पाण्डेय अध्यक्ष, आशा राम मिश्रा, ओम नारायण शुक्ला, संजय मिश्रा, कमला कान्त त्रिपाठी, राजीव लोचन दीक्षित ,लालजी प्रसाद दुबे का सहयोग रहा।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button