74 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर मुख्यालय में हुआ परेड समारोह

मुख्य अतिथि जिलाधिकारी ने ध्वजारोहण कर ली सलामी
ग्लोबल टाइम्स-7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क, जिला ब्यूरोचीफ राम प्रकाश शर्मा औरैया।
औरैया। गणतंत्र दिवस 26 जनवरी को ककोर मुख्यालय पर 74वें गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर पुलिस मुख्यालय ककोर में परेड कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि जिलाधिकारी औरैया प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव द्वारा ध्वजा रोहण किया गया। बाद परेड की सलामी ली गयी व खुली जीप में सवार होकर परेड का निरीक्षण मुख्य अतिथि व पुलिस अधीक्षक औरैया द्वारा किया गया।
समारोह के दौरान 4 पुलिस की टोली, बाइक दस्ता, डायल 112 का दस्ता, फोरेसन्सिक दस्ता,

रेडियो दस्ता, वज्र दस्ता, अग्निशमन व अन्य दस्ता, परेड तेजचाल से होते हुये मंच से गुजरते हुये मुख्य अतिथि को सलामी दी गयी जिसमें पुलिस अधीक्षक औरैया चारू निगम, अपर जिलाधिकारी औरैया महेन्द्र सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक औरैया शिष्यपाल उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तवको पुलिस व अधीक्षक चारू निगम द्वारा प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया, तथा मुख्य अतिथि द्वारा जनपद में सराहनीय कार्य करने वाले अधि0/कर्म0गणो को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

जिसमें जनपद औरैया के एसडीएम सदर औरैया व जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारी व अन्य अधि0/कर्म0गण उपस्थित रहे। समारोह के दौरान पुलिस अधीक्षक चारू निगम ने राष्ट्र गौरव के इस महापर्व पर परेड में शामिल जवानों को शपथ दिलाते हुए कहा कि हम सभी अपने लोकतांत्रिक आदर्शो और मूल्यों के प्रति अपने नागरिक कर्तव्यों का पालन करने का संकल्प करें। हमारा देश खुशहाली, प्रगति और उन्नति के पथ पर हमेशा आगे बढता रहे।