उत्तर प्रदेशलखनऊ

शान-ओ-शौकत के साथ निकाला गया पैगंबर मुहम्मद साहब जन्म दिवस और बारा-वफात का जुलूस निकाले गए

ग्लोबल टाइम्स 7,0014 डिजिटल न्यूज नेटवर्क संवाददाता शिव शंकर मलासा भोगनीपुर कानपुर देहात

कानपुर देहात ब्लाक मलासा के अंतर्गत ग्राम पंचायत मोहम्मदपुर गांव मे हमारे पैगंबर देने वाले मुहम्मद साहब का जन्म दिवस धूमधाम मनाया जाता है सभी लोगो भाईचारा कायम रहकर सभी धर्मो के लोगो मे भाई-बहन और भाईचारा कायम रहे।जिसमे अतिथिगण मौलाना फिरोज आलम तारिक तालिक हलीम, आजाद, नूर आलम मादरी व,मु0 आरिफ और शत्रुघ्न यादव, ईरफात, व समस्त मुस्लिम समुदाय मौजूद रहे।
जुलूस के दौरान करीब आधा दर्जन स्थानों पर तकरीरें की गई
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए।

मोहम्मदपुर में बारावफात का जुलूस शान-ओ-शौकत से निकाला गया। इस दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए।मोहम्मदपुर गांव मे गुरुवार को बारावफात का जुलूस बड़े ही शान शौकत से निकाला गया।

जुलूस के दौरान करीब आधा दर्जन स्थानों पर तकरीरें की गई और पैगाम ए इस्लाम सरवरे की नूरानी जदगी पर रोशनी डाली गई।जुलूस में तकरीर करते मौलाना ने कहा कि पैगंबर ए इस्लाम सरवरी पूरी दुनिया ही नहीं सारे जहान के लिए रहमत बनकर भेजे गए।जुलूस के दौरान आतिशबाजी छोड़कर व मिठाई का वितरण कर खुशी का इजहार किया गया तथा मिलाद शरीफ की हुई महफिल में मौलानाओं ने मुहम्मद साहब के बताए रास्ते पर चलने का आवाहन किया
इस दौरान सुरक्षा की दृष्टिकोण से पुलिस फोर्स मौजूद रहा तथा लोगों को सुरक्षा का अहसास कराया।इस मौके पर सहित बड़ी संख्या में लोग

Global Times 7

Related Articles

Back to top button