उत्तर प्रदेशलखनऊ

इटावा पहुंचे सुभासपा के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने सरकार पर साधा निशाना

ग्लोबल टाइम्स 7 डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क
डिस्ट्रिक्ट ब्यूरो विष्णु राठौर – इटावा
व्हाट्सएप – 9058271307

इटावा जिले के कस्बा ऊसराहार में शनिवार को सुभासपा के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर पहुंचे। कार्यकर्ताओं ने ओमप्रकाश राजभर का जमकर स्वागत किया।

सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि
26 सितंबर से सावधान यात्रा निकली है जो लखनऊ से शुरू होकर गांधी मैदान पटना 27 अक्टूबर को इस यात्रा का समापन होगा। इसका उद्देश्य है जनता को जागरूक करना और जातिवार जनगणना कराना। इस सावधान यात्रा से लोगों को संदेश देना है कि तुम सभी लोगों को जो हिस्सा मिलना चाहिए वो नहीं मिल रहा है।

साथ ही इसका उद्देश्य है कि एक समान अनिवार्य शिक्षा मिलना। जब देश एक है, संविधान एक है, राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री एक है तो फिर शिक्षा समान क्यों नही है। इसका उद्देश्य है कि एक समान अनिवार्य फ्री शिक्षा करने के लिए लोगों को जागरूक करना।

देश में बेरोजगारी चरम पर है इसके लिए हम लोग रोजगार परक शिक्षा कक्षा 4 से, मोबाइल बनाना, लैपटॉप बनाना, मोटरसाइकिल बनाना ऐसा एक विषय कक्षा 4 से हर जाति के बेटा बेटी को पढ़ना अनिवार्य कर दिया जाए। इससे अगर कोई चार पांच छह सात साल में अगर पढ़ाई छोड़ता है तो कम से कम उसे कुछ हुनर तो होगा, जिससे वह अपनी आजीविका चला सकता है। कहीं भी वह अपनी दुकान खोल कर अपना घर चला सकता है। आप अपने लिए लड़ो इसके लिए ही है सावधान यात्रा निकाली जा रही है जिससे लोग जागरूक हो सकें।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button