खाद की किल्लत से किसान हो रहे परेशान ओवर रेट में खरीदने को है मजबूर

सोसाइटियो में जो आती है खाद किसानों के लिए उसको संचालक कर देता है दुकानदारों को ब्लैक
Avnish srivastva
Block reporter
Global times 7news network fatehpur
गाजीपुर/फतेहपुर
गाजीपुर क्षेत्र में खाद की किल्लत से किसान परेशान है संबंधित अधिकारी को इसकी कोई फर्क नहीं पड़ता है सच है या अफवाह है जंगल में आग की तरह फैली हुई है कि बहुआ ब्लॉक के बावन गांव में खुली सरकारी सोसाइटी में जो भी खाद किसानों के लिए आती है उसको भी आधी से ज्यादा खाद को दुकानदारों को बेच दी जाती है और जो बचती है उसको किसानों को ओवररेट में बेचते हैं वह भी सल्फर और जिंक जबरदस्ती देते हैं जो नहीं लेता उसको खाद नहीं देते। मजबूरी बस अधिक पैसे लगाकर खाद खरीदने को मजबूर है किसान। बावन गांव की सोसाइटी के बारे में जब सचिव से बात की गई तो उन्होंने बताया कि खाद 266. 50 पैसे की है। साथ ही खाद बांटने वाले जितन यादव से बात की गई तो उन्होंने बताया कि ₹266.50 पैसे की दी जाती है। लेकिन मौके पर पहुंचकर जब किसानों से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि ₹290 में दे रहे हैं साथ ही कहते हैं कि कोई पूछे तो बताना कि 266.50 रुपए के देते हैं। कौन सत्य कह रहा है जांच का विषय है।