उत्तर प्रदेशलखनऊ

तम्बाकू जान लेवा है आज ही छोड़े

ग्लोबल टाइम्स-7
007
न्यूज नेटवर्क
अनूप गौङ
जिला संवाददाता
कानपुर देहात

कानपुर देहात
31 मई 2023

विश्व तंबाकू निषेध दिवस के उपलक्ष्य पर थीम We Need Food, Not Tobacco पर अपर जिला जज/ सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जिला सत्र न्यायालय कानपुर देहात शिवानंद एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी कानपुर देहात डॉक्टर ए के सिंह की अध्यक्षता में कार्यालय मुख्य चिकित्सा अधिकारी के सभागार में संगोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें डॉक्टर निशांत के द्वारा तंबाकू धूम्रपान से होने वाले रोग एवं उसके बचाव उसके कानून आदि पर चर्चा की गई, साथ ही डॉ अर्चना चौरसिया द्वारा तंबाकू उत्पाद से होने वाले कैंसर एवं दुष्प्रभाव के विषय में विस्तृत चर्चा की गई, बैठक का आयोजन डॉक्टर ए पी वर्मा नोडल अधिकारी एनसीडी कार्यक्रम एवं राजू साहू जिला वित्त एवं लॉजिस्टिक परामर्शदाता के द्वारा किया गया l
धूम्रपान छोडने के फायदे-
धूम्रपान छोडने के 20 मिनट बाबाद रक्तचाप एंव हृदय गति सामान्य हो जाती है।
धूम्रपान छोडने के 24 घंटे के बाद कार्बन मोनोआक्साइड (जहरीली गैस) शरीर से बाहर निकल जाती है।
धूम्रपान छोडने के 72 घंटे के बाद सांस लेना आसान हो जाता है।
धूम्रपान छोडने के 2 से 4 हफ्ते के बाद रक्त संचार में सुधार हो जाता है।
धूम्रपान छोडने के 3 से 9 माह के बाद फेफडे 10 प्रतिशत अधिक क्षमता से कार्य करते है, और अंगों में रक्त प्रवाह बढ जाता है।
धूम्रपान छोडने के 12 से 60 माह के बाद हृदय रोग का जोखिम आधा हो जाता है।
धूम्रपान छोडने के 15 वर्ष के बाद हार्टअटैक और अभिघात (लकवा) का जोखिम उतना ही होता है, जितना कभी भी धूम्रपान न करने वाले व्यक्ति में होता है।
सिगरेट व अन्य तम्बाकू उत्पाद अधिनियम 2003
धारा-4 – सार्वजनिक स्थल पर धूम्रपान पर प्रतिबन्ध उल्लघंन पर 200 रु0 तक र्जुमाना।
धारा-5 – सिगरेट व अन्य तम्बाकू उत्पाद के प्रत्यक्ष व परोक्ष विज्ञापन एंव इसके प्रायोजन पर प्रतिबन्ध, उल्लघंन पर अधिकतम 2 वर्श की कैद व 5000 रु0 तक र्जुमाना।
धारा-6 – 18 वर्श से कम आयु के व्यक्ति को तम्बाकू उत्पाद बिक्री पर प्रतिबन्ध, उल्लघंन पर 200 रु0 तक र्जुमाना व चेतावनी बोर्ड लगाना आवश्यक है।
धूम्रपान/तम्बाकू छोडने हेतु जिला चिकित्सालय पुरुष अकबरपुर कानपुर देहात में जिला एन0सी0डी0 क्लीनिक में संपर्क करे।
गुटखा, खैनी, सिगरेट, हुक्का एंव अन्य तम्बाकू युक्त पदार्थो का सेवन जानलेवा हो सकता है।
तम्बाकू पदार्थो के सेवन से मुंह, फेफडे का कैंसर, हार्ट अटैक, ब्रेन स्ट्रोक, ब्लड प्रेशर, डायबिटीज एंव कोरोना वायरस संक्रमण जैसी गम्भीर एंव जानलेवा बीमारियों का खतरा बढ सकता है।
तम्बाकू युक्त पदार्थो के सेवन से कोरोना वायरस के संक्रमण का खतरा बढ जाता है।
इसके साथ साथ अपर जिला जज शिवानंद एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर ए के सिंह एवं अन्य अधिकारी गणों द्वारा विश्व तंबाकू निषेध दिवस जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत हस्ताक्षर अभियान पर हस्ताक्षर भी किए गए l
एन0सी0डी0 सेल स्वास्थ्य एंव परिवार कल्याण विभाग राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ कानपुर देहात।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button