उत्तर प्रदेश

औरैया स्थापना दिवस समारोह की तैयारियां हुई शुरू

Breaking


जनपद के सामाजिक संगठनों ने मिलकर तैयार की रूपरेखा
जीटी 7 डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क टीम औरैया, कानपुर मंडलब्यूरो रिपोर्ट रामप्रकाश शर्मा। 18 अगस्त 2025
औरैया,   शहर के जम्भेश्वर धर्मशाला में रविवार की शाम शहर के विभिन्न सामाजिक संगठनों ने मिलकर औरैया जनपद के स्थापना दिवस समारोह के सन्दर्भ में बैठक आयोजित की गई। इस बैठक के लिए संयोजक की भूमिका निभाते हुए सामाजिक एवं सांस्कृतिक समिति के अध्यक्ष हर गोविंद तिवारी के आमंत्रण पर शहर के विभिन्न संगठनों के सदस्यों ने उपस्थित होकर अपने विचार प्रस्तुत कियें।                                             .   बैठक में प्रशांत अवस्थी ने सभी के समक्ष कार्यक्रम के आयोजन से संबंधित एक प्रारूप सभी के बीच प्रस्तुत किया। जिस पर सभी ने अपने सुझाव और सहमति प्रदान करते हुए अपने विचार व्यक्त किए  बैठक में उपस्थित सभी संगठनों के पदाधिकारियों ने इस समारोह को जनपद‌ के लिए आवश्यक बताते हुए पूर्ण सहयोग करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर भारत विकास परिषद, क्षत्रिय महासभा, भारत प्रेरणा मंच, आनन्द फाउंडेशन, विश्नोई सेवा मंडल, हिंदू सेवा समिति, जिला प्रेस क्लब, आर्य समाज, एजूकेशन लीग, परशुराम सेवा समिति, श्री गहोई वैश्य सेवा समिति, भारतीय जनता पार्टी, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस आदि के पदाधिकारी व प्रतिनिधि उपस्थित रहें। जायंट्स ग्रुप के विनोद गुप्ता, विष्णु गहोई, प्रवीण गुप्ता, अजय अंजाम, डॉ रमेश शुक्ला, राज मणि तिवारी, रामू पाठक, विवेक पोरवाल, मुकेश सिंह सेंगर, आनन्द कुशवाहा के अलावा कृष्ण पाण्डेय, राजेंद्र आर्य समेत समिति के सदस्याे नें अपने सुझाव प्रस्तुत किए।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button