उत्तर प्रदेशलखनऊ

रक्तदान शिविर का किया गया आयोजन परसपुर गोण्डा!


थाना प्रभारी निरीक्षक शंतोष कुमार सरोज ने काटा फीता गोण्डा सूत्र !


ग्लोबल टाइम्स7न्यूज नेटवर्क
लखनऊ उत्तर प्रदेश

Gonda

गोंडा , परसपुर नगर के भौरीगंज मार्ग स्थित सदगुरू मैरिज हाल में सोमवार को मोनू चौरसिया के नेतृत्व में ब्लड डोनेट कैंप का आयोजन किया गया ।कार्यक्रम का शुभारंभ प्रभारी निरीक्षक थाना परसपुर संतोष कुमार सरोज ने फीता काटकर किया ।इस रक्तदान में पुलिस कर्मियों ने भी बढ़ चढ़ कर भाग लिया व रक्तदान करके मानवता का संदेश दिया। ब्लड डोनेट कैंप के आयोजक मोनू चौरसिया ने बताया कि किसी दुर्घटना या गंभीर बीमारी की दशा में खून के अभाव में मरीज दम तोड़ देते हैं ।

ऐसे में आवश्यक मरीजों के जान बचाने व समाज सेवा के दृष्टिगत परसपुर नगर के भौरीगंज मार्ग पर स्थित सदगुरु मैरिज हॉल में लाइफ लाइन ब्लड सेवा समिति के तत्वावधान में रक्त शिविर का आयोजन किया गया जिसमे तीन दर्जन से अधिक लोगों ने रक्तदान किया । इस अवसर पर जिला मुख्यालय से चिकित्सक की टीम ब्लड बैंक वैन पहुंचकर शिविर में रक्तदान करने वाले लोगों को रक्तदान महादान के बारे में जागरूक किया उन्होंने बताया कि रक्तदान ही सबसे बड़ा दान है । इस दौरान मोनू चौरसिया ने कहा कि रक्तदान समाज सेवा का सबसे बड़ा कार्य है । इससे बढ़कर कोई दान नहीं जो जीवन बचाता है । इस मौके पर उन्होंने लोगों से अपील भी की वे आगे आएं रक्तदान के महत्व को समझें और स्वेच्छा से रक्तदान करें ।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button