विश्व पर्यावरण दिवस पर पर्यावरण की रक्षा हेतु दिलाई गई शपथ

ग्लोबल टाइम्स -7 डिजिटल न्यूज नेटवर्क तहसील रसड़ा सुनील कुमारGT-70029
रसडा़ बलिया
रसडा़(बलिया) विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर सोमवार को गंगा समग्र-रसड़ा व वन विभाग-रसड़ा के संयुक्त के तत्वाधान में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सराय भारती के प्रांगण में फलदार एवं छायादार पौधों का रोपण कर पर्यावरण की रक्षा के लिए शपथ दिलाई गई|गंगा समग्र रसड़ा के जिला संयोजक विनय कुमार बिसेन ने कहा कि पर्यावरण की दशा आज चिंतनीय अवस्था में पहुंच गई है,वह दिन दूर नहीं कि हमें स्वच्छ व शुद्ध वायु ,जल, मिट्टी व खाद्य पदार्थों के लिए संघर्ष करना पड़ेगा|
इस अवस्था में जाने से बचने के लिए हमें अधिक से अधिक वनस्पतियों को लगाना होगा|वनस्पतियां वायु,जल एवं मिट्टी तीनों को स्वच्छ रखने में महती भूमिका निभाती हैं|जिला सहसंयोजक गंगा समग्र रसड़ा मुकेश कुमार सिंह ने कहा कि हमें पर्यावरण के अनुकूल आदतों और व्यवहारों के महत्व के विषय में सतत रूप से प्रेरित होकर पर्यावरण संरक्षण के लिए कार्य करना होगा|कमलेश तिवारी क्षेत्रीय वन अधिकारी रसड़ा वन प्रभाग बलिया ने कहा कि जैवमंडल में जैविक तथा अजैविक घटक का अस्तित्व एक दूसरे से जुड़ा हुआ है,सभी के संरक्षण,संवर्धन से ही जीवन स्वस्थ होगा|डॉ रानी सिंह चिकित्साधिकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सरायभारती ने कहा कि स्वच्छ पर्यावरण का मानव स्वास्थ्य से सीधा जुड़ा हुआ है,इसपर सभी को ध्यान देने की आवश्यकता है|इस कार्यक्रम में प्रभाकर राव ब्लाक प्रमुख रसड़ा, प्रमुख समाज सेवी रणधीर सिंह ,श्री राज मोहन जी ग्राम प्रधान सराय भारती,अश्वनी सिंह,प्रभात सिंह एवं अन्य सैकड़ों सम्मानित ग्रामीणों की उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न हुआ|पंचायत भवन राजमलपुर पर गंगा समग्र-रसड़ा व वन विभाग-रसड़ा के संयुक्त तत्वाधान में अनुज गोंड पंचायत सचिव की उपस्थिति में कमलेश तिवारी,विनय कुमार बिसेन,मुकेश सिंह के द्वारा पौधरोपण व पर्यावरण संरक्षण के लिए शपथ दिलाया गया|इन्द्रासन मेमोरियल जनसहयोग महाविद्यालय नवापुरा में विनय सिंह प्रबंध निदेशक की उपस्थिति में गंगा समग्र-रसड़ा व वन विभाग के संयुक्त तत्वाधान में पौधरोपण व पर्यावरण संरक्षण के लिए शपथ दिलाया गया|गंगा समग्र रसड़ा के संयोजक विनय कुमार बिसेन,सह संयोजक मुकेश सिंह,क्षेत्रीय वन अधिकारी रसड़ा कमलेश तिवारी,धर्मेंद्र कुमार वन दरोगा, उदय सिंह यादव वन दरोगा, सौरभकांत कुशवाहा वनरक्षक आदि ने कार्यक्रमों का संयोजन किया |