उत्तर प्रदेशलखनऊ

पशु क्रूरता अधिनियम के अंतर्गत थाना सिकंदरा की पुलिस ने चालक सहित डीसीएम को लिया हिरासत में

ग्लोबल टाइम्स-7
न्यूज़ नेटवर्क
शेष नारायण मिश्रा
तहसील न्यूज़ ब्यूरो सिकंदरा
22 अगस्त 2022

बरामद एक भैंस सहित सभी 6 दर्जन पड़वो को किया सिकंदरा निवासियो को सुपुर्द

सिकंदरा कानपुर देहात थाना सिकंदरा की पुलिस ने रात गश्त के दौरान एक भैंस एवं 6 दर्जन पड़ओ से लदी हुई थी। डीसीएम सहित 6 लोगों को पशु क्रूरता अधिनियम के अंतर्गत गिरफ्तार किया। प्राप्त खबरों के अनुसार थाना प्रभारी राम गोविंद मिश्रा ने हमारे संवाददाता को बताया कि विगत रात गश्त के दौरान सूर्या का हाईवे रोड पर डीसीएम नंबर यूपी 80 बी टी 5733 को हिरासत में लिया जिसमें करीब एक भैंस सहित 6 दर्जन पड़वा पशु क्रूरता के साथ भरे हुए थे। पुलिस ने चालक सहित 6 लोगों को गिरफ्तार कर डीसीएम को हिरासत में ले लिया है और बरामद सभी पड़वो को डॉक्टरी परीक्षण के बाद कस्बा सिकंदरा के मोहम्मद नगर निवासियों को देखभाल हेतु सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने गिरफ्तार हुए सभी लोगों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के अंतर्गत कार्रवाई कर दी है उल्लेखनीय है कि थाना परिसर में खड़ी हुई डीसीएम खाली पर एक मरा हुआ पड़वा भीषण गंदगी की हवा फैला रहा है। लेकिन पुलिस अंजान बनी हुई है। जो की चर्चा का विषय बना हुआ है।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button