विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का हुआ आयोजन

ग्लोबल टाइम्स-7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क जिला संवाददाता राम प्रकाश शर्मा औरैया।
औरैया। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा चलाए जा रहे हक हमारा भी तो है अभियान के अन्तर्गत बुधवार को ग्राम सुरान स्थित पंचायत भवन में जनपद न्यायाधीश अनिल कुमार वर्मा के निर्देशन एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण स्वाती चन्द्रा के नेतृत्व में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें ग्रामीणों को विधिक एवं जन लाभकारी योजनाओं की जानकारी दी गई।
बुधवार को ग्राम सुरान में आयोजित विधिक साक्षरता शिविर में ग्राम प्रधान सुनीता देवी ने ग्रामीणों को सरकार द्वारा दी जाने वाली योजनाओं की जानकारी दी। पीएलवी रविदत्त ने असंगठित क्षेत्र के मजदूरों के अधिकार के सम्बंध में जानकारी दी। पीएलवी सुधा गुप्ता व पायल राठौर ने रोजगार सम्बंधी कानून, राष्ट्रीय लोक अदालत के लाभ आदि की जानकारी दी। इसके साथ ही आगामी 12 नवम्बर को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत का प्रचार प्रसार कर लोगों को जागरूक किया गया। शिविर में पीएलवी माण्डवी, ब्रजेश कुमार, गौरव सिन्हा, राहुल पांडेय, अभिषेक प्रजापति, रीतेश कुमार, सुबोध कुमार, सोनू, शिवम, शिव कुमार आदि मौजूद रहे।