डीएम व एसपी ने विद्युत केंद्रों पर पहुंचकर लिया जायजा
विद्युत संविदा कर्मियों की मांगों को लेकर हड़ताल जारी
जीटी-70017 राम प्रकाश शर्मा ब्यूरोचीफ औरैया
16 मार्च 2023
औरैया। जिलाधिकारी प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव व पुलिस अधीक्षक चारू निगम ने विद्युत विभाग की चल रही हड़ताल को दृष्टिगत रखते हुए विद्युत आपूर्ति सुचारू बनाए रखने के लिए उत्तर प्रदेश पावर ट्रांसमिशन कॉरपोरेशन लिमिटेड 132/33 केवी विद्युत उपकेंद्र औरैया, 132/33 केवी उप संस्थान उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत परिषद दिबियापुर, 132 केवी विद्युत उपकेंद्र बिधूना तथा 33/11 विद्युत उप केंद्र बिधूना पर पहुंचकर तैनात अधिकारियों एवं संविदा कर्मचारियों से वार्ता कर स्थिति का जायजा लिया और उपस्थिति पंजिका देखकर उपस्थित कर्मचारियों के संबंध में जानकारी भी ली। उन्होंने कहा कि सभी संबंधित कर्मचारी अपनी- अपनी ड्यूटी पर तैनात रहें और विद्युत आपूर्ति सुचारू बनाए रखें। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारियों को कहा कि यदि किसी के द्वारा किसी भी प्रकार का व्यवधान उत्पन्न किया जाए तो तत्काल अवगत कराया जाए जिससे संबंधित के विरुद्ध कार्यवाही की जा सके।