नुमाइश प्रदर्शनी का विधायक प्रतिनिधि धर्मेश मिश्रा ने किया उदघाटन।

चेयरमैन प्रतिनिधि नौशाद नदवी ने कहा नुमाइश गोपामऊ महोत्सव के रूप में बनेगी पहचान।
ग्लोबल टाइम्स 7
डिजिटल न्यूज नेटवर्क।
#हरदोई
जनपद हरदोई के कस्बा गोपामऊ में मिर्जा हार्डवेयर के पीछे मिर्जा मेला मैदान में सिटी फन एंड फेयर प्रदर्शनी एवं मेला का आयोजन किया जा रहा है। मुख्य अतिथि विधायक प्रतिनिधि धर्मेश मिश्रा व विशिष्ट अतिथि चेयरमैन प्रतिनिधि नौशाद नदवी ने फीता काटकर नुमाइश का उदघाटन किया। मुख्य आयोजक सुरेश कुमार ने सभी अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया तथा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। बतौर मुख्य अतिथि धर्मेश मिश्रा ने कहा कि नगर में पहली बार प्रदर्शनी नुमाइश मेले का आयोजन किया जाना अच्छी पहल है। नगर व आसपास क्षेत्र के लोगों के लिए खुशी की बात है कि इधर उधर नुमाइश देखने के लिये भागना नहीं पड़ेगा। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि नुमाइश में आए हुए दुकानदारों का हौसला अफजाई करें ताकि आने वाले समय में भी नुमाइश का आयोजन होता रहे। कहा कि नुमाइश लगाने से चारो तरफ के लोगो का आवागमन होने से वहां के दुकानदारों से लोग खरीदो फरोख्त करते है जिससे बेचने वालों को बिक्री बढ़ती है तो खरीद करने वालो को आसानी हो हो जाती है। प्रतिनिधि ने पुलिस प्रशासन से सुरक्षा,शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की। विशिष्ठ अतिथि चेयरमैन प्रतिनिधि नौशाद नदवी ने कहा यहां के लोग अन्य स्थानों पर परिवार सहित किराया खर्च करके नुमाइश मेला देखने जाते थे नगर में नुमाइश के लगने से लोगो में एक उत्साह उत्पन्न हुआ है। कहा आने वाले समय में इस नुमाइश को गोपामऊ महोत्सव के रूप में पहचान मिल सकती है। मुख्य आयोजक सुरेश कुमार ने बताया कि 17 फरवरी से 20 मार्च तक नुमाइश का आयोजन किया जाएगा हर प्रकार की दुकानों लगाने वालों ने प्रतिभाग किया है ब्रेक डांस, डोली, हवाई झूला, एवं मौत कुआं सहित अन्य मनोरंजन के साधन मौजूद हैं। चौकी इंचार्ज कैलाश सिंह ने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था कायम रखने का पूरा प्रयास रहेगा । इस मौके पर दीवान संजय चौबे, गुड्डू मिर्जा, सुनील रस्तोगी, शकील खान मुल्ला, सरताज मैनेजर, अनस खां, मो अनस, युनुस खान, डाक्टर सैफ खां, इमरान, समशुल हक, निजामी, शकील अहमद आदि मौजूद रहे।






