उत्तर प्रदेशलखनऊ

जिलाधिकारी ने इन्वेस्टर्स समिट की बैठक में किया निर्देशित

जीटी 00017, राम प्रकाश शर्मा ब्यूरोचीफ औरैया।
19 मई 2023

#औरैया।

जिलाधिकारी प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव की अध्यक्षता में जिला उद्योग बंधु, इन्वेस्टर्स समिट, श्रम बन्धु एवं व्यापार बन्धु की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा उद्योग की स्थापना में आ रही समस्याओं को ससमय निस्तारण करने एवं विभागाध्यक्ष स्वयं उद्यमियों से वार्ताकर उनकी समस्याओं को अपने स्तर से निस्तारित करने के निर्देशित किया। साथ ही जनपद के एमओयू से संबंधित विभागाध्यक्षों के साथ समीक्षा की गई। एमओयू समीक्षा के दौरान निवेशकों को आ रही समस्याओं को पोर्टल पर दर्ज कराते हुए विस्तृत रूप से गहन समीक्षा करते हुए निस्तारित करें। उन्होंने संबंधित विभागाध्यक्ष को निर्देश दिए कि हस्तांतरित एमओयू को पोर्टल पर उसकी स्थिति को अपडेट करें।
बैठक में सहायक निदेशक कारखाना कारखाना कानपुर द्वारा कारखाना अधिनियम 1948 के अंतर्गत कारखानों के पंजीकरण हेतु जानकारी दी गई तथा उनके द्वारा यह भी बताया गया कि जनपद में अधिक से अधिक इकाइयों का पंजीकरण कारखाना अधिनियम के अंतर्गत कराकर संचालित योजनाओं का लाभ उठाया जाये। साथ ही जिलाधिकारी बैठक में उपस्थित व्यापारियों व अधिकारियों से कहा कि मानवीय दृष्टिकोण अपनाकर किसी भी रूप में कार्य करने वाले श्रमिकों का अधिक से अधिक श्रम विभाग में पंजीकरण कराये एवं उन्हें इसके लिए प्रोत्साहित करें जिससे सरकार द्वारा श्रमिक हित की अनेकानेक कल्याणकारी लाभप्रद योजनाओं का समय – समय पर उनको लाभ मिल सके और शासन की मंशा भी पूर्ण हो। उन्होंने बताया कि श्रमिकों के उत्थान के लिए श्रम विभाग में पंजीकरण होने के उपरांत श्रमिकों के यहां बच्चों के जन्म से लेकर शिक्षा, स्वास्थ्य, दुर्घटना आदि के दौरान लगातार योजनाओं का लाभ मिलता है इसलिए प्रत्येक श्रमिक का पंजीकरण कराया जाना आवश्यक है। जिलाधिकारी ने श्रम विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि श्रमिकों को विभिन्न माध्यमों से जागरूक करें, और अधिकाधिक श्रमिकों का पंजीकरण कराना सुनिश्चित करें जिससे उनको श्रम विभाग द्वारा सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिल सके। उन्होंने बैठक में उपस्थित उद्यमियों से कहा कि वह अपने – अपने संस्थान का भी नियमानुसार पंजीकरण करा लें। जिससे किसी प्रकार की कोई समस्या न होने पाये। उन्होंने बताया कि इसके लिए ऑनलाइन आवेदन किया जाता है और उसकी औपचारिकताएं पूर्ण करने पर पंजीयन हो जाता है इसलिए सभी संबंधित अपने प्रतिष्ठान का पंजीयन अवश्य करा लें। बैठक में उपायुक्त उत्कर्ष चन्द्र, श्रम प्रवर्तन अधिकारी रीमा सिंह, प्रदीप कुमार सहित संबंधित विभागों के अधिकारी व उद्यमी एवं व्यापारी बंधु आदि उपस्थित रहे।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button