कंचौसी गांव में मृत मोरों का नहीं थम रहा सिलसिला , मौतों का आंकड़ा हुआ 20 पार

Breaking
शुक्रवार फिर घायल हुई 10 मोरे
आशंका-किसी अज्ञात बीमारी की बजह से हो रही मोरों की मौतें
*गुरुवार को 15 मोरो की हुई थी मौत*
*जीटी 7 डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क टीम औरैया, कानपुर मंडलब्यूरो रिपोर्ट, रामप्रकाश शर्मा। 20 जून 2025*
*#कंचौसी,औरैया।* विकासखंड भाग्यनगर के अंतर्गत कंचौसी गांव में विगत 6 दिनों से बीमार व मृत मोरों की संख्या में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है। ग्रामीणों को आशंका है किसी अज्ञात बीमारी के कारण अचानक मोरे बीमार हो रही है और मौतें हो रही हैं।
शुक्रवार को बजरंग दल के जिला बलोपासना प्रमुख सत्यम गुप्ता की सूचना पर बीमार मोरों का इलाज करने के लिए पशुपालन विभाग की टीम कंचौसी गांव पहुंची। डॉक्टरों की टीम में डॉ दिनेश यादव एवं नीरज यादव ने बीमार मोरो का इलाज किया। इसके पश्चात वन विभाग से रेंजर राम कृष्ण राठौर व डिप्टी रेंजर विजय कुमार अपनी टीम के साथ कंचौसी गांव पहुंचे और घायल मोरों को सुरक्षित स्थान पर स्थानांतरित कराया। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं व ग्रामीणों ने वन विभाग के अधिकारियों से कहा कि जल्द से जल्द जांच कराकर मौत की कारणों का पता लगाया जाए , वरना गांव में मृत मोरों की संख्या में ऐसे ही बढ़ोत्तरी होती जा रही है। इस दौरान प्रखंड संयोजक जयंत गुप्ता,सत्यम गुप्ता, सनी गुप्ता, वैभव, उत्तम, कुणाल, गोकुल, अक्षत, कन्हैया, आयुष व आदित्य आदि बजरंग दल के कार्यकर्ता मौजूद रहें।