उत्तर प्रदेश

विश्वकर्मा शर्मा मैथल समाज की बैठक लिए गयें अहम फैसले

                                        -17 सितंबर विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर होगा 7 दिवसीय विश्वकर्मा पुराण*                                              विश्वकर्मा पुराण के लिए बनाई जाएगी 11 सदस्यीय कमेटी, निकलेगी कलश यात्रा*                                             .      *जीटी 7  डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क टीम औरैया कानपुर मंडलब्यूरो रिपोर्ट रामप्रकाश शर्मा। 02 मार्च 2025*                                             *#औरैया।* शर्मा विश्वकर्मा एवं मैथिल समाज की आज रविवार को एक महत्वपूर्ण बैठक शहर के नवीन बस्ती पढीन दरवाजा स्थित शांति टेंट हाउस के पीछे फफूंद रोड पर स्थित एक गेस्ट हाउस में वरिष्ठ समाजसेवी अवधेश शर्मा के नेतृत्व में आयोजित की गई। बैठक में प्रमुख रूप से एजेंडा के बिंदुओं पर चर्चा हुई। इस दौरान दो प्रस्ताव पास हुए, जिसमें प्रथम प्रस्ताव के तहत विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर सात दिवसीय विश्वकर्मा पुराण करायें जाने इसके अलावा अगली वर्ष 2026 में विश्वकर्मा मंदिर बनाएं का सर्व सम्मति से करतल ध्वनि के साथ समर्थन किया गया। कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने अपने-अपने विचार  एवं सुझाव रखें। बैठक का शुभारंभ भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया।                                                 .स्थानीय मोहल्ला पढ़ीन दरवाजा नई वस्ती में हुई एक महत्वपूर्ण बैठक के दौरान आज रविवार को एजेंडा के बिन्दुओं विस्तृत विचारोंपरांत दो प्रस्ताव सर्व सम्मति से पास किये गयें। बैठक के दौरान वरिष्ठ समाजसेवी अवधेश शर्मा ने प्रथम प्रस्ताव रखा कि   विश्वकर्मा जयंती 17 सितंबर 2025 को शोभायात्रा के साथ मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि इस वर्ष 10 सितंबर से ही विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर 7 दिवसीय विश्वकर्मा पुराण करायें जाने की रूपरेखा तैयार की जानी है। जिसका समापन 17 सितंबर 2025 को होगा। श्री शर्मा ने दूसरा प्रस्ताव रखा कि शहर में भगवान विश्वकर्मा का मंदिर बनवाया जायें। उपरोक्त दोनों महत्वपूर्ण प्रस्ताव  सर्व सम्मति से करतल ध्वनि के साथ पास किये गयें। बैठक में उपरोक्त कार्यक्रम करायें जाने के लिए 11 सदस्यीय कमेटी गठित करने का सुझाव दिया गया, जिसका मौजूद लोगों ने एक स्वर में करतल ध्वनि  के साथ समर्थन किया। बैठक में मौजूद अनिल शर्मा ने मोहल्ला ब्रह्मनगर स्थित समाज की संस्था मैथल विद्यालय को कब्जा से मुक्त करने के लिए भरोसा दिलाते हुए कहा कि इसके लिए ईमानदार हाथों की जरूरत है। कमेटी को परिवर्तित करना होगा। चोर डोली के साथ नहीं होनी चाहिए। इसके उपरांत जिम्मेदारी का वह भली भांति निर्वहन करेंगे। इसी तरह से बैठक को प्रमुख रूप से वरिष्ठ नेता ओमप्रकाश ओझा, पूर्व सांसद प्रतिनिधि रमेश चंद्र शर्मा, शैलेंद्र शर्मा, महिला जिला अध्यक्ष रानी शर्मा, माधुरी शर्मा आदि ने अपने-अपने विचार रखते हुए बैठक को संबोधित किया। बैठक के दौरान प्रमुख रूप से समाजसेवी हरिशंकर शर्मा, राम प्रकाश शर्मा, सुरेश शर्मा, रामचंद्र शर्मा, एडवोकेट अंकित शर्मा। एडवोकेट देवेश शर्मा, प्रबंधक राजेश शर्मा, सुबोध शर्मा, इंदिरा शर्मा, गीता शर्मा, सुमित्रा शर्मा, लालू शर्मा सहित बड़ी संख्या में समाज के संभ्रांत, वरिष्ठ, गणमान्य व जागरूक लोग मौजूद रहें। बैठक की अध्यक्षता ओम प्रकाश ओझा ने सफल संचालन शैलेंद्र शर्मा ने किया।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button