अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जायेगा सरस्वती शिशु मंदिर

ग्लोबल टाइम्स-7
007
न्यूज नेटवर्क
अनूप गौङ
जिला संवाददाता
कानपुर देहात
कानपुर देहात
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ पुखरायाँ नगर इकाई द्वारा योग शिविर का आयोजन किया जाएगा।
उक्त आशय की जानकारी देते हुए आर एस एस के नगर कार्यवाह शिवा ,सह कार्यवाह श्याम बाबा व सह कार्यवाह डा. अभयदीप मिश्र ने बताया कि बुधवार 21 जून को राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की पुखरायाँ नगर इकाई की माधव शाखा ,सरस्वती शिशु मंदिर में प्रातः 5 से 6 बजे तक योग शिविर आयोजित होगा। इस शिविर में योग,प्राणायाम, आसन इत्यादि के अभ्यास के साथ ही इनके लाभ पर चर्चा होगी।
नगर संघ चालक रवि दिवेदी व सह नगर संघचालक रामसुदर्शन के नेतृत्व में संघ की नगर कार्यकारिणी द्वारा नगर में व्यापक जनसंपर्क कर योग दिवस पर आयोजित शिविर में स्वयंसेवकों, विचार परिवार सहित अधिकतम लोगों के शामिल होने का आवाह्न किया गया।