उत्तर प्रदेशलखनऊ

जिलाधिकारी ने किया राजस्व विभाग का निरीक्षण जहां मिला अव्यवस्थाओं का भंडार

अंकन प्रक्रिया को नियमित कर पंजिकाओं का प्रभावी रूप से रख रखाव सुनिश्चित करें। महिला हेल्पडेस्क को परिसर में स्थापित करें। साफ सफाई व्यवस्था अभियान के रूप में सुनिश्चित कराएं। शिकायती पत्रों का अंकन संबंधित पंजिका में नियमित सुनिश्चित करायें। पुराने वादों का निस्तारण प्राथमिकता पर कराएं।
ग्लोबल टाइम्स-7
डिजिटल
न्यूज नेटवर्क
अनूप गौङ
प़शासनिक संवाददाता

कानपुर देहात
20 अगस्त 2022

उक्त निर्देश आज जिलाधिकारी नेहा जैन व मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पाण्डेय द्वारा तहसील सदर, अकबरपुर, कानपुर देहात का संयुक्त रूप से औचक निरीक्षण करते हुए उप जिलाधिकारी सदर वागीश कुमार शुक्ला को दिए। उन्होंने सम्पूर्ण समाधान दिवस के उपरांत उपजिलाधिकारी न्यायालय अकबरपुर का औचक निरीक्षण किया, जिनमें उन्होंने लंबित वादों की समीक्षा की, जिसमें धारा 24, 116 व पी0पी0 एक्ट के अधिक लंबित वादों का निस्तारण तेजी से कराये जाने के निर्देश उपजिलाधिकारी सदर को दिए। उन्होंने तहसील परिसर में गंदगी देख कड़ा रोष व्यक्त किया एवं शीघ्र अभियान के तहत साफ साफाई कराने के निर्देश दिए।
       जिलाधिकारी द्वारा रजिस्ट्रार कानूनगो कार्यालय का निरीक्षण किया, जिसमें कानूनगो दिनेश चंद्र से आर6 पंजिका में अमल दरामद की प्रक्रिया को देखा एवं पेशानी मांगे जाने पर नही उपलब्ध हुई जिसपर उन्होंने सख्त चेतावनी देते हुए नियमित अंकन प्रक्रिया सुनिश्चित करने के निर्देश संबंधित कानूनगो को दिए। उन्होंने दैवीय आपदा व मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को मिलने वाली सुविधाओं को समय से मुहैया कराने के निर्देश संबंधित पटल सहायक को दिए। उन्होनें घरौनी निर्मित करने व समय से मा0 जनप्रतिनिधियों के माध्यम से 10 दिवसों में जनता को दिए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कम्प्यूटर कक्ष में संचालित अंकन प्रक्रिया का जायजा लिया जिसमें आर 6 पर अंकन की कार्यवाही का संतोषजनक उत्तर प्राप्त न होने पर उन्होंने उपजिलाधिकारी सदर को अंकन का परीक्षण कर आख्या प्रेषित करने के निर्देश दिए।


        उन्होंने राजस्व लिपिक कक्ष का औचक निरीक्षण किया, जहां शिकायती पत्रों का अंकन प्रक्रिया जांचने हेतु आवश्यक प्रश्न किये जिसके उपरकान्त यह तथ्य संज्ञान में आया कि आई0जी0आर0एस0 पर ऑनलाइन व ऑफ लाइन माध्यम से प्राप्त शिकायतों का अंकन नियमित नही किया जा रहा था जिसपर उन्होने कड़ा रोष व्यक्त किया एवं अंकन दुरुस्त करने के निर्देश दिये। उन्होंने मतदाता पंजीकरण कक्ष का निरीक्षण किया जिसमें पंजीकरण प्रक्रिया में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होनें ई डिस्ट्रिक्ट कक्ष में स्टॉक पंजिका का अवलोकन किया जिसमें अंकन प्रक्रिया सही पाई। उन्होनें संग्रह कार्यालय कक्ष का निरीक्षण किया जिसमें संबंधित कार्मिक द्वारा ऑनलाइन अंकन प्रक्रिया हेतु कंप्यूटर की मांग की जिसमें जिलाधिकारी द्वारा अन्य आवश्यकताओं की मांग प्रेषित करने के निर्देश दिए।   
         उन्होनें द्वितीय तल पर स्थित पूर्ति कार्यालय व सेल्स टैक्स कार्यालय का निरीक्षण किया जिसमें बाहर सेल्स टैक्स का खराब कचड़ा देख कड़ी नाराजगी व्यक्त की एवं शीघ्र अभियान संचालित कर परिसर में स्थित सभी कार्यालयों की साफ सफाई कराये जाने का निर्देश दिया।
         इस दौरान उपजिलाधिकारी सदर वागीश कुमार शुक्ला सहित अन्य संबंधित कार्मिक उपस्थित थे।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button