उत्तर प्रदेशलखनऊ

अज्ञात बदमाशों ने काली देवी मंदिर से हजारों रुपए कीमती पीतल के घंटों की चोरी का दिया अंजाम।

ग्लोबल टाइम्स-7
न्यूज़ नेटवर्क 0040
शेष नारायण मिश्रा
तहसील न्यूज़ ब्यूरो सिकंदरा
3 अप्रैल 2023

धार्मिक सोच रखने वाले ग्रामीणों में फैला आक्रोश

सिकंदरा कानपुर देहात। अज्ञात बदमाशों ने धार्मिक काली देवी मंदिर मेल लटक रहे पीतल के घंटे रात के अंधेरे में चोरी की घटना देकर घटना का अंजाम दिया जिसकी कीमत करीब ₹5 हजार बताई जाती है। उक्त घटना घटित होने से धार्मिक ग्रामीणों में काफी आक्रोश फैल गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना सिकंदरा के गांव मिरगांव में स्थित मां काली देवी मंदिर के संरक्षक नवीन तिवारी ने हमारे संवाददाता को बताया कि बीती रात अज्ञात बदमाशों ने काली देवी मंदिर में घुसकर मंदिर में लटक रहे करीब 10 किलो के पीतल के घंटे एवं त्रिशूल चुराकर घटना का अंजाम दिया। जिसकी कीमत करीब ₹5000 बताई जाती है। उक्त घटना के मामले को लेकर थाना सिकंदरा में सूचना दे दी गई है। वहीं पर उपरोक्त घटना को लेकर धार्मिक प्रवृत्ति महिलाएं के अंदर घटना का अंजाम देने वाले बदमाशों के प्रति काफी आक्रोश व्याप्त है। थाना प्रभारी सिकंदरा ने बताया की चोरी की घटना का शीघ्र पर्दाफाश किया जाएगा।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button