उत्तर प्रदेशलखनऊ

ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ने गणतंत्र दिवस पर किया ध्वजारोहण

ग्लोबल टाइम्स 7 न्यूज नेटवर्क तहसील सिकंदरपुर
अतुल कुमार राय

सिकंदरपुर बलिया तहसील क्षेत्र के रुद्रवार गांव में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि पवन राय की अगुवाई में गणतंत्र दिवस पर ग्रामपंचायत भवन पर तिरंगा फहराया गया। तत्पश्चात राष्ट्रगान गाकर शहीदों को नमन किया गया। श्री राय ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि देश की आजादी में वीर सपूतों का अहम योगदान है। इन्हीं वीर सपूतों की कुर्बानियों के चलते आज हम हिंदुस्तान के खुले वातावरण में खुली सांस ले रहे हैं वही कहा कि देश का विकास तभी हो सकता है जब गांव का समग्र रूप से विकास हो और गांव का विकास तभी संभव है जब हम स्वच्छता पूर्ण वातावरण में रहकर ग्रामीण विकास को आगे ले जाने के लिए सभी को साथ आने की आवश्यकता होगी। उन्होंने कहा कि हमारे देश का संविधान हमारे कर्तव्यों का बोध कराता है जिससे लोकतंत्र की मजबूती के लिए संविधान का मजबूत होना आवश्यक है। ध्वजारोहण के बाद मिष्ठान वितरण भी किया गया। इस दौरान, पूर्व प्रधान राजेंद्र कन्नौजिया ,रमेश गुप्ता ,सतीश राय, श्रीराम ,सुरेश राम, नबुलहक,रियाजआदि मौजूद थे।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button