प्रधान संगठन ने जिला अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर की मांग

मुख्यालय पर विगत 17 दिनों से जारी है प्रधानों का धरना-प्रदर्शन
कुछ प्रधानों को सुरक्षा के लिहाज से एक लाइसेंस जारी किया जाए
ग्लोबल टाइम्स-7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क, दिबियापुर संवाददाता प्रवीण राजपूत
ककोर, औरैया। ककोर मुख्यालय क्षेत्र के अंतर्गत बुधवार की सुबह करीब 11 बजे धरना प्रदर्शन पर बैठे जिले के सभी प्रधान 17 वें दिन जिलाधिकारी को दिया ज्ञापन और ग्राम पंचायत के विकास के लिए अपनी मांगें रखी। अखिल भारतीय प्रधान संगठन के जिला अध्यक्ष चंद्रभान ने कहा ग्राम प्रधानों पर विरोधियों की शिकायत पर पुलिस प्रधानों पर फर्जी मुकदमे बिना जांच पड़ताल की लगा रही है। जबकि जांच पड़ताल के बाद ही मुकदमा लिखा जाना चाहिए।
ज्ञापन में कहा गया है कि कहा कि कोटा डीलर अपनी मर्जी से राशन सामग्री बांटते हैं। जिसमें भी पंचायत के लोग हम सभी प्रधानों से शिकायत करते हैं। इन कोटा डीलर पर सही से राशन सामग्री को बांटने तथा प्रधानों की राय से ही बाटने की संस्तुति की जाए। आगे कहा कि आंगनवाड़ी भी अपनी मनमर्जी से कार्य करती हैं। जो पंचायत के लोगों के लिए भरण पोषण की सामग्री आती है। उसको भी नहीं बांटती हैं, जिससे संबंधित लोग शिकायत लेकर आते हैं। कुछ लोग ग्राम पंचायतों में सरकारी भूमि पर अवैध कब्जे किये हैं। उन्हें भी खाली कराया जाए, और लेखपालों को भी हम सभी प्रधानों की बात मानने का अधिकार दिया जाए। जिससे कि ग्राम पंचायतों की दबंगों द्वारा कब्जा किए गये सरकारी भूमि को खाली कराया जाए, और गांव में विकास का एक नया रास्ता साफ हो सके। आगे उन्होंने कहा कोई भी निधि आती है तो सचिव से कहकर 1000 रुपये और जनसंख्या पर एक परसेंट हर पंचायत से वसूला जाता है, जो कि गांव के विकास के लिए भी कम ही पड़ता है। क्योंकि एक तो 70 से 80 परसेंट निधि को ग्राम पंचायतों से काट दिया गया है, और ऊपर से पंचायत के लोगों की समस्या हल करने को कहा जाता है अर्थाभाव में तमाम मुसीबतों का सामना करना पड़ता है। ज्ञापन के दौरान अशोक कुमार चक्र, वसीम, संजीव राजपूत, यशपाल राजपूत, संत कुमार नायक, आलोक कुमार, अमित, पंकज यादव, निर्भय, पंकज राजपूत सहित बड़ी संख्या में प्रधान शामिल रहे।