उत्तर प्रदेशलखनऊ

निरंकारी मिशन सिखाता है प्रेम एकता व नम्रता __ महात्मा

संतोष
ग्लोबल टाइम्स-7
डिजिटल
न्यूज नेटवर्क
अनूप गौङ
जिला प़शासनिक संवाददाता
कानपुर देहात भोगनीपुर

lसंत निरंकारी मिशन के महात्मा संतोष कुमार ने कहा कि निरंकारी मिशन प्रेम व नम्रता क सीख देता है । महात्मा संतोष आज हलधरपुर में आयोजित निरंकारी आध्यात्मिक सत्संग को संबोधित कर रहे थे । उन्होंने कहा कि निरंकारी सतगुरु माता सुदीक्षा जी देश विदेश में आज मानवता की सीख दे रही है उन्होंने कहा कि कानपुर जोन के जोनल इंचार्ज सुशील पूरी के मार्गदर्शन में निरंकारी आध्यात्मिक सत्संग का आयोजन हो रहा है ।यहां पर मानव को मानव के पास लाने का प्रयास किया जा रहा है ।महात्मा संतोष ने कहा कि परमात्मा को जान कर वा देखकर भक्ति करने से फल प्राप्त होता है। निरंकारी बाबा हरदेव सिंह व निरंकारी माता सविंदर जी ने भी वन एस का स्लोगन देकर सभी को एक धागे में पिरोया। आज निरंकारी सतगुरु सुदीक्षा जी भी मानव को मानव के पास ला रही हैं। हलधरपुर में आयोजित निरंकारी आध्यात्मिक सत्संग में मुलायम सिंह, प्रतीक, विनोद, कुमार संजय, गुड्डन, बेबी ,राधा, राजा बाई आदि उपस्थित थे ।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button