उत्तर प्रदेशलखनऊ

गुरु पूर्णिमा पर आयोजित कार्यक्रम मे बोले संत प्रवर लालू दास जी महाराज

ग्लोबल टाइम्स 7
डिजिटल न्यूज नेटवर्क
जिला प्रमुख बलिया
कृष्णा शर्मा
GT 7.0015

पकवाइनार(बलिया) क्षेत्र के धनईपुर (सरायभारती) स्थित प्रभु जागरण आश्रम पर गुरु पूर्णिमा पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान श्रद्धालुजनों ने संत प्रवर लाल बहादुर उर्फ लालू दास जी महाराज को फूलों की माला पहनाकर चरण वंदन कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया. इस मौके पर भव्य हरि कीर्तन, भजन व भंडारे का आयोजन किया गया. जिसमें क्षेत्र के दर्जनों गांव के सैकड़ों श्रद्धालु जनों ने सहभागिता का प्रसाद ग्रहण किया. इस मौके पर संत प्रवर श्री लालू दास जी महाराज ने गुरु शिष्य की महत्ता पर विशेष रूप से प्रकाश डालते हुए कहा कि परमात्मा की प्राप्ति सिर्फ कर्म से संभव नहीं है, इसके लिए गुरु के पास जाना जरूरी है. उन्होंने कहा कि गुरु पूजा, सभी गुरुओं के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने का माध्यम है। कार्यक्रम को सफल बनाने में मदन यादव, सूबेदार यादव, सुमंत सिंह, रामकठिन यादव, मंगला यादव, श्रीकिशुन यादव, सौरव यादव आदि भक्तों ने सराहनीय भूमिका का निर्वहन किया.

Global Times 7

Related Articles

Back to top button