उत्तर प्रदेशलखनऊ

बिक्री हेतु अवैध रूप से ले जा रही शराब हुई बरामद

एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार

gt7 न्यूज़ नेटवर्क
राकेश कुमार मिश्रा
क्राइम रिपोर्टर तहसील मैथा
28 सितंबर 2022

मादक पदार्थों की अवैध रूप से की जा रही बिक्री पर रोक लगाने हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत एक व्यक्ति को 18 क्वार्टर देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया ,चौकी प्रभारी औनहा रंजीत कुमार उप निरीक्षक चरण सिंह तथा आरक्षी नीरज कुमार क्षेत्र की सुरक्षा हेतु गस्त पर गहिरा चौराहे की ओर जा रहे थे शिवली रसूलाबाद मार्ग पर आईआईटी कॉलेज के पास पहुंचने पर एक व्यक्ति को आते देख कर जो अपने हाथ में झोला लिए हुए था जो पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगा संदेह के आधार पर उसे पकड़ लिया गया । ग्राम बन्ना पुर थाना शिवली कानपुर देहात निवासी शिव नारायण उर्फ बानू पुत्र स्वर्गीय मलखान सिंह की तलाशी लेने पर उसके पास 18 क्वार्टर देसी शराब के बरामद हुए जिनको नाजायज तरीके से बिक्री हेतु लिए जा रहा था कोतवाली शिवली प्रभारी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि पकड़े गए व्यक्ति को आबकारी अधिनियम के अंतर्गत गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया है।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button