उत्तर प्रदेशलखनऊ

आकाशीय बिजली की चपेट में आने से युवक व 6 बकरियों की मौत

Globl times 7 news network

कानपुर देहात
भोगनीपुर तहसील क्षेत्र के बरौर थाना क्षेत्र के हाजीपुर और भज्जापुर गांव के समीप जंगल में रविवार शाम को तेज बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से युवक और 6 बकरियों की मौत ।
भोगनीपुर तहसील के अंतर्गत बारौर थाना क्षेत्र के कलेनापुर निवासी अनूप (25) पुत्र मन्नू किसानी व बकरी पालन करके अपने परिवार का भरण पोषण करता था। रविवार शाम को वह जंगल में अपनी बकरियां चराने के लिए बकरियों को लेकर गया था।
इसी दौरान शुरू हुई झमाझम बारिश में खुद को भींगने से बचाने के लिए युवक बकरियों के साथ पास स्थित नीम के पेड़ के नीचे खड़ा हो गया। तभी बिजली की चपेट में आने से युवक बुरी तरह झुलस गया, इस दौरान चपेट में आईं 6 बकरियों की मौत हो गई।
देर शाम बारिश बंद होने के बाद बकरी जब बिना किसान के घर पहुंची तो परिजनों को चिंता हुई। इस पर उन्होंने मोहल्ले वासियों की मदद से शाम को खोजबीन शुरू की। कई घंटे खोजने के बाद परिजनों को किसान गांव से 3 किलोमीटर दूर जुग्गी लाल के खेत में खड़े नीम के पेड़ के नीचे बेहोशी की हालत में झुलसा पड़ा मिला।जब उसको देखा गया तब तक उसकी मौत हो चुकी थी
परिजनों ने एंबुलेंस के लिए कई बार फोन किया कॉल न लगने पर परिजन निजी वाहन से घायल को लेने गए उसने वही पर दम तोड़ दिया।था
मौत की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया। पत्नी का रो रो कर बुरा हाल है !

Global Times 7

Related Articles

Back to top button