जिला विधिक सेवा प्राधिकरण को सचिव/ए.डी.जे. द्वारा किया गया जिला कारागार, कानपुर देहात का निरीक्षण किया गया।

ग्लोबल टाइम्स 7
न्यूज़ नेटवर्क टीम
रिजवान खान
अकबरपुरजिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कानपुर देहात के निर्देशानुसार आज दिनांक- 13.02.2023 को जिला कारागार, कानपुर देहात में किशोर बैरक एवं चिकित्सालय का निरीक्षण अपर जिला जज- श्री निजेन्द्र कुमार, सचिव- जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कानपुर देहात के द्वारा किया गया। निरीक्षण दौरान सुबोध सचान पुत्र रामकेश को गार्ड की अनुपस्थित के कारण जिला अस्पताल- लाला लाजपत राय चिकित्सालय(हैलेट), कानपुर नगर नहीं ले जाया सका। जिसके उपरान्त बन्दी के पैर की गम्भीर स्थिति है। कानपुर महोत्सव के दौरान सुरक्षा कर्मी की अभाव के कारण कुछ बन्दीगण के इलाज को प्रभावित किया है। जिससे ससमय वाह्रय अस्पताल में उपचार नहीं प्राप्त हो पा रहा है एवं दिनांक- 09.02.2023 को जिला कारागार में बन्दी की मृत्यु हो चुकी है जिसकी मजिस्ट्रेट जाँच जारी है। किशोर बैरक के निरीक्षण दौरान कुछ किशोर का हार्इ स्कूल/इण्टर मीडियेट की परीक्षा के लिये भेजा गया एवं कार्यालय के पत्रांक अनुसार जिला कारागार में निुयक्त शिक्षकों की 3 माह की उपस्थिति रिपोर्ट तलब की जिसपर जेल अधीक्षक ने जाँच के दौरान एक शिक्षक पर कार्यवाही करते हुये जिला बेसिक शिक्षा विभाग को सूचित किया। इससे पूर्व बच्चों के अधिकारों के उल्ल्घन के संबंध में जनपद कानपुर देहात के शिक्षण सस्थानों में कार्यरत अध्यापक एवं कर्मचारी के विरूद्घ समुचित कार्यवाही हेतु अपर जिला जज- श्री निजेन्द्र कुमार, सचिव- जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कानपुर देहात ने शिक्षा विभाग सस्थानों को पत्र प्रेषित किये गये। जिसपर समुचित कार्यवाही करते हुये शिक्षण विभाग द्वारा अवगत कराया गया तथा ग्राम प्रधान द्वारा विधिक जागरूकता के संबंध में जिला पंचायत अधिकारी, कानपुर देहात को पत्र प्रेषित किये। जिसके संबंध में नियत बैठक दिनांक-15.02.2023 से दिनांक- 27.02.2023 तक निर्धारित हुये है। शीघ्र ही ग्रामीण क्षेत्रों में केन्द्र एवं राज्य सरकार की योजनाआें के संबंध में प्रचार-प्रसार करने एवं लागू करने में जोर दिया जायेगा ताकि ग्रामीण क्षेत्रों मे घर-घर तक त्वरित न्याय प्राप्त हो आैर सचिव जनपद कानपुर देहात द्वारा कड़ी कार्यवाही की जायेगी। आज उक्त जिला करागार, कानपुर देहात के निरीक्षण दौरान अपर जिला जज- श्री निजेन्द्र कुमार, सचिव- जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कानपुर देहात, श्री शिवाजी-डिप्टी जेलर एवं अन्य उपस्थित रहें।