उत्तर प्रदेश

अज्ञात कारणों से लगी आग पांच बकरीयो की जल कर हुई मृत्यु

रिपोर्ट आशीष कुमार गुप्ता
ग्लोबल टाइम्स 7न्यूज़ नेटवर्क बलरामपुर लखनऊ उत्तर प्रदेश

सादुल्लानगर/बलरामपुर : खरिकामासूमपुर गांव में रात अज्ञात कारणों से लगी आग की चपेट मे आने से फूस के घर मे आग लगने से पशुशाला राख हो गई । ग्रामीणों से आग बुझाने में सफलता मिली।
गांव निवासी मोहम्मद नसीम की पशुशाला मे आग की लपटें निकलती देख लोग बुझाने के लिए दौड़े।देखते ही देखते आग मो नसीम की पशुशाला जल गई जिसमें पांच बकरी जल कर मृत्यु हो गई।
शीघ्र ही अग्नि कांड पीड़ित का हल्का लेखपाल ने नुकसान का आकलन किया।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button