जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय का किया निरीक्षण, गुटखा के रैपर पाए जाने पर जताई नाराजगी, दिए निर्देश

ग्लोबल टाइम्स-7
डिजिटल
न्यूज नेटवर्क
अनूप गौङ
जिला प़शासनिक संवाददाता
कानपुर देहात
9 अक्टूबर 2022
जिलाधिकारी नेहा जैन ने बीते दिवस शनिवार सायं को मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय का निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी को कार्यालय परिसर में साफ सफाई ना मिलने एवं गुटखा के रैपर पाए जाने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए साफ सफाई कराने के निर्देश दिए तथा कार्यालय में तंबाखू, गुटखा आदि खाने पर रोक लगाने एवं जुर्माना लगाए जाने के निर्देश मुख्य चिकित्सा अधिकारी को दिए, इसके पश्चात उन्होंने अलमारियों में रखी पत्रावलियों को सही प्रकार से रखने के निर्देश दिए तथा कहा कि अलमारी के बाहर कौन सी पत्रावली रखी है उसका नाम अंकन अवश्य किया जाए, उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी एवं कर्मचारी कार्यालय में समय से उपस्थित होकर सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं से लोगों को लाभांवित करें,
कोई भी कार्य लंबित न रहे इस पर अवश्य ध्यान दिया जाए। उन्होंने कहा कि आयुष्मान योजना के तहत अभी तक आयुष्मान कार्ड जिन लोगों को नहीं उपलब्ध हुआ है उन्हें प्रयास कर शीघ्र आयुष्मान कार्ड उपलब्ध कराएं, जिससे कि उनको समय से लाभ मिल सके। इस मौके पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर ए के सिंह, डिप्टी सीएमओ डॉक्टर सुखलाल वर्मा आदि चिकित्सक व कर्मचारी अधिकारीगण उपस्थित रहे।