भाई की शादी में शामिल होने आया युवक फांसी पर लटका !

दोपहर अचानक हुआ था गायब
परिजनों ने हत्या कर लटकाए जाने का लगाया आरोप
ग्लोबल टाइम्स-7 न्यूज़ नेटवर्क
राकेश कुमार मिश्र
संवाददाता तहसील मैंथा
20 फरवरी 2023
शिवली कानपुर देहात, दिल्ली की एक फैक्ट्री में काम करने वाला युवक अपने भाई की शादीसमारोह में शामिल होने रविवार को अपने घर आया था, रविवार की दोपहर घर से अचानक गायब हुए युवक का शव गांव के बाहर बबूल के पेड़ से गमछे के सहारे संदिग्ध अवस्था में फांसी पर लटका हुआ मिला। युवक की मौत होने की जानकारी मिलते ही उसके परिजनों के बीच कोहराम मच गया। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों ने हत्या कर फांसी पर लटकाये जाने का आरोप लगाया है।
बताते चलें कि शिवली कोतवाली क्षेत्र के रामपुर शिवली गांव निवासी रमेश कश्यप का 23 वर्षीय पुत्र छोटू कश्यप दिल्ली स्थित एक फैक्टरी में काम करता है। 28 फरवरी को छोटू के भाई विमल का तिलक होना है तथा 2 मार्च को बरात जानी है। भाई की शादी समारोह में शामिल होने के लिए छोटू कश्यप रविवार की सुबह गांव आया था। परिजनों के मुताबिक रविवार की दोपहर के बाद वह अचानक गायब हो गया था उसको काफी तलाश किया गया लेकिन कहीं पता नहीं चल रहा था। सोमवार की शाम गांव से बाहर जंगल में बबूल के पेड़ से अंगौछे के सहारे उसका शव फांसी पर लटका हुआ दिखाई पड़ा। युवक की मौत हो जाने की जानकारी मिलते ही उसके परिजनों के बीच कोहराम मच गया। घटना की जानकारी मिलते ही शिवली कोतवाल भी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए और घटना के बाबत परिजनों एवं ग्रामीणों से जानकारी हासिल की। कोतवाली प्रभारी जनार्दन प्रताप सिंह ने बताया कि आवश्यक कार्यवाही पूर्ण करते हुए युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है ,घटना के संदर्भ में जांच कराई जा रही है |