पावर हाउस में आये फाल्ट के चलते घण्टो बाधित रही कई गांवों की बिजली

ग्लोबल टाईम्स 7 डिजिटल न्यूज नेटवर्क टीम कंचौसी औरैया ब्लॉक संवाददाता ब्रजेश बाथम।
असेनी पावर हाउस से जुड़े बिहारीपुर उपकेंद्र की बिजली गुरुवार दोपहर 2 बजे के बाद असेनी पावर हाउस में तकनीकी खराबी आने से 9 घण्टे तक बाधित रही जिससे जमौली ,कंचौसी गांव ,ढिकियापुर, कंचौसी बाजार, घसा का पुरवा, चंद्रपुर सहित दस गावो के लोगो को परेशानी का सामना करना पड़ा ,बिजली रात्रि 11 बजे के बाद बहाल हो सकी। वही असेनी पावर हाउस से जुड़े नोगवा फीडर की सप्लाई शुक्रवार सुबह 8 बजे के बाद ठप हो गई ,उपभोक्ताओं ने कई बार अधिकारियों से बात करने का प्रयास किया तो बात नही हो सकी, उपभोक्ताओं को पानी की समस्या से जूझना पड़ा।बिजली शाम 4 बजे बहाल हो सकी, बिजली बाधित होने से नोगवा, पुरवा महिपाल, बट्टहा, कनमऊ, अमरपुर,सुंदरपुर, रंजीतपुर, विजई पुरवा सहित 12 गावो के लोगो को 8 घण्टे तक बिजली नही मिल सकी ,उपभोक्ताओं का आरोप है कि विभाग बिल तो समय से जमा करवा लेता है लेकिन बिजली कभी टाइम से नही आती है।एसडीओ अनुराग पांडेय ने बताया पावर हाउस में आये फाल्ट की वजह से समस्या उत्पन्न रही बिजली आपूर्ति कर दी गई है।