उत्तर प्रदेशलखनऊस्वास्थ्य

‘डॉक्टर कैंसर’ के दवाखाने पहुंची, स्वास्थ्य विभाग की टीम,एसीएमओ ने भरवाये सैम्पल

ग्लोबल टाइम्स-7 न्यूज नेटवर्क के खबर का स्वास्थ्य विभाग पर असर –

:- सीएमओ के निर्देशन में एसीएमओ के नेतृत्व में तीन सदस्यीय गठित टीम ने की छापेमारी !

:- तीन दिन के अंदर झोलाछाप को डिग्री व क्लीनिक रजिस्ट्रेशन पत्र दिखाने के लिए एसीएमओ ने दी नोटिस

Global Times7 News Network
Lucknow Uttar Pradesh

ALOK MISHRA


बीते दिनों से लगातार चर्चा में छाई व सोशल मीडिया से लेकर समाचार पत्रों में चल रही खबर को संज्ञान में लेकर स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा मंगलवार को झोलाछाप की क्लिनिक में छापेमारी करते हुए सैम्पल भरे गए । जिसमें कि कल ग्लोबल टाइम्स-7 न्यूज नेटवर्क द्वारा प्रमुखता से खबर को प्रकाशन किया गया, जिसमें कि खबर का संज्ञान लेते हुए दूसरे दिन सीएमओ डा आलोक रंजन ने स्वास्थ्य विभाग की तीन सदस्यीय जांच टीम एसीएमओ डा ए के सिंह के नेतृत्व में हर बिंदुओं पर गहनता पूर्वक जांच कर जांच प्रेषित करने का निर्देश जारी कर दिया।
बिदित हो कि बिधनू विकास खंड के तकसींगपुर गॉव में बीते 1 साल से झोलाछाप राकेश राजपूत द्वारा कैंसर पीड़ित मरीजों को दवा देकर उनके कैंसर रोग को ठीक करने का दावा किया जा रहा था जिसकी पड़ताल टीम द्वारा की गई और खबर को प्रमुखता से दिखाकर स्वास्थ्य विभाग को अवगत कराया गया । जिसको संज्ञान में लेकर कानपुर के मुख्य चिकित्साधिकारी डा आलोकरंजन के दिशा निर्देशन में आयी टीम द्वारा 3 सदस्यी टीम ने छापेमारी कर हरी चटनी व इंजेक्शन के सैम्पल भरते हुए नोटिस जारी किया है और दो दिनों के अंदर स्पष्टीकरण न देने पर कार्यवाही करने का आदेश गया दिया है ।

एसीएमओ एके सिंह के नेतृत्व में क्लीनिक में की गई छापेमारी

डॉक्टर कैंसर के दवाखाने में कानपुर एसीएमओ डॉक्टर एके कनौजिया , डॉक्टर संजय यादव मेडिकल ऑफिसर व डॉ एसपी यादव चिकित्साधीक्षक बिधनू ने मौके पर पहुंचकर झोलाछाप द्वारा कैंसर पीड़ितों को दी जा रही हरी चटनी ,इंजेक्सन के सैम्पल लेते हुए नोटिस जारी किया जिसमें दो दिनों के अंदर क्लिनिक का रजिस्ट्रेशन व डिग्री दिखाने का आदेश दिया।

झोलाछाप ने की डिग्री अप्लाई

जब एसीएमओ द्वारा झोलाछाप से डिग्री के बारे में पूछा गया तो उसने बताया कि उसने डिग्री के लिए आवेदन किया है वहीं जब इंजेक्शन के बारे में पूछा गया तो उसने 3 तरह के इंजेक्शन दिखाए जो कि एक ही तरह के काम करते है और तीनों इंजेक्शनों को एक साथ मिलाकर देता है वहीं हरी चटनी के बारे में झोलाछाप का कहना है कि वो जंगलो से इन्हें लेकर आता है ।

स्वास्थ्य विभाग की जांच को भी बैरिकेडिंग की लाईन में खड़े मिले मरीज

जब स्वास्थ्य विभाग की जांच टीम मौके पर पहुंची तो डॉक्टर कैंसर की क्लिनिक के बाहर सैकड़ो कैंसर पीड़ित मरीज खड़े थे और अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे वहीं टीम को एक बाल्टी में सैकड़ो लोड इंजेक्शन व हरी चटनी मिली है जिसका टीम ने सैम्पल लेते हुए जांच के लिए लैब भेजने की बात कही है।

दो दिनों का जारी किया नोटिस एसीएमओ ने जारी किया

सीएमओ के निर्देशन पर जांच करने पहुंचे एसीएमओ डॉक्टर एके कनौजिया ने बताया कि झोलाछाप को दो दिनों का नोटिस जारी किया गया है जिसमें उसकी डिग्री व क्लिनिक के रजिस्ट्रेशन दिखाने का दिया आदेश रजिस्ट्रेशन व डिग्री न दिखाने पर सख्त से सख्त कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button