निकाय चुनाव के मद्देनजर उड़नदस्ता टीम ने चलाया वाहन चेकिंग अभियान

ग्लोबल टाइम्स 7
न्यूज़ नेटवर्क
तहसील सिकंदरपुर
अतुल कुमार राय
GT 7 0021
सिकन्दरपुर, बलियाः नगर निकाय चुनाव के नजदीक आते ही प्रशासन मुस्तैद होने लगा है। शुक्रवार को सिकंदरपुर नगर के बस स्टेशन चौराहा मानकपुर मोड नगरा मोड, बिल्थरा मार्ग चौराहा सहित आधा दर्जन स्थानों पर उड़न दस्ता टीम द्वारा चार पहिया वाहनों को रोककर सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान उड़न दस्ता मजिस्ट्रेट अभिषेक गर्ग के नेतृत्व में पुलिस कर्मियों ने चार पहिया वाहनों पर लगे राजनीतिक झंडे,पोस्टर आदि को हटवाया। वहीं वाहनों की डिक्की व अंदर रखे सामानों की तलाशी भी ली गई। अचानक इस तरह के चेकिंग अभियान से हड़कंप की स्थिति बनी रही। उड़न दस्ता मजिस्ट्रेट ने बताया कि बिना वैध कागजात अधिक रुपये ले जाने, अवैध शराब, भारी मात्रा में कपड़ा, मिठाईयां जो चुनाव को प्रभावित कर सकती है। पकड़े जाने पर उन्हें जब्त किया जाएगा। बिना अनुमति झंडा लगे वाहनों, बिना लेखा जोखा मिले प्रचार सामग्री मिलने पर भी जब्ती करण की कार्रवाई होगी। टीम में प्रमुख रूप से प्रीतम सिंह, सुनील, दुर्गा प्रसाद तिवारी जिला नोडल अधिकारी आदि शामिल रहे।