उत्तर प्रदेशलखनऊ

शिकायतों का अधिकारीगण गुणवत्ता व समयवद्धता के साथ करें निस्तारणः जिलाधिकारी

जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, मुख्य विकास अधिकारी ने सम्पूर्ण समाधान दिवस पर अकबरपुर तहसील में सुनी फरियादियों की समस्यायें, निस्तारण हेतु दिये निर्देश
ग्लोबल टाइम्स-7
डिजिटल
न्यूज नेटवर्क
अनूप गौङ
प़शासनिक संवाददाता
कानपुर देहात
20 अगस्त 2022

जिलाधिकारी नेहा जैन की अध्यक्षता में जिला स्तरीय सम्पूर्ण समाधान दिवस का अकबरपुर तहसील में आयोजन हुआ, तहसील सम्पूर्ण समाधान में मुख्य रूप से पुलिस अधीक्षक सुनीति एवं मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पाण्डेय ने मुख्य रूप से संपूर्ण समाधान दिवस में प्रतिभाग किया। संपूर्ण समाधान दिवस में कुल 166 शिकायतें प्राप्त हुई, जिनमें चार शिकायतों का मौके पर निस्तारण करा दिया गया, सबसे ज्यादा शिकायतें राजस्व विभाग की 106, पुलिस 23, समाज कल्याण विभाग 7, विद्युत 10, नगर पंचायत अकबरपुर 2, स्वास्थ्य विभाग 5, शिक्षा विभाग 2, पीडब्ल्यूडी विभाग 2, पूर्ति निरीक्षक 3 आदि रही।
जिलाधिकारी ने समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों से कहा कि आज संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर जो समस्याएं प्राप्त हुई है उसमें प्रधानमंत्री आवास, राशन कार्ड, भूमि संबंधी एवं अन्य मामले हैं उनका निस्तारण एक सप्ताह के अंदर शासन की मंशा के अनुरूप कराएं, और वास्तविक रूप से शिकायतकर्ता को अवश्य सुने, उन्होंने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री जी के द्वारा गुणवत्ता को लेकर बार-बार निर्देश दिए जा रहे हैं, इस लिए सभी अधिकारी प्राप्त शिकायतों का निस्तारण गुणवत्ता एवं समयवद्धता के साथ करें, इसमें किसी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नही की जायेगी।


जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर सुरेश सक्सेना रनिया द्वारा बताया गया कि नगर पंचायत रनियां बाजार में स्थित पानी की टंकी से जल नही मिल पा रहा है, अधिशाषी अधिकारी नगर पंचायत रनियां की लापरवाही के कारण पाने की टंकी की सप्लाई 12 दिनों से बंद है इस पर जिलाधिकारी ने नगर पंचायत रनियां अधिशाषी अधिकारी को निर्देशित किया कि तत्काल पेयजल व्यवस्था दुरस्त करा कर आख्या प्रस्तुत करें। वहीं जिलाधिकारी के निर्देशन में जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा प्राथमिक विद्यालयों का निरीक्षण कराया गया जिनमें से ईओ रूरा प्रदीप शुक्ला को यूपीएस मडवाई, अधिशाषी अभियन्ता सुरेन्द्र कुमार कौशल को पीएस पातेपुर, जिला कृषि अधिकारी डा उमेश कुमार गुप्ता को पीएस बलभद्रापुर, जिला विद्यालय निरीक्षक को यूपीएस आघूकमालपुर, जिला पंचायत राज अधिकारी को पीएस सलावतपुर आदि करीब 17 अधिकारियों द्वारा विद्यालयों का निरीक्षण कराया गया जिनके द्वारा विद्यालय में साफ सफाई, शौचालय, शिक्षा, अध्यापकों की उपस्थित आदि को चेक किया गया। जिलाधिकारी के निर्देशन में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा तहसील संपूर्ण समाधान दिवस में विभिन्न विभागों द्वारा योजनाओं के संबंध में लगाए गए कैंप का अलोकन किया गया, इस मौके पर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 एके सिंह, डीएफओ डा0 एके द्विवेदी, जिला विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट, एसडीएम अकबरपुर वागीश कुमार शुक्ला आदि उपस्थित रहे।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button