12अप्रैल को बाबा ब्रह्मदेव मंदिर पर लगेगा भव्य और विशाल मेला।

ग्लोबल टाइम्स 7 डिजिटल न्यूज नेट वर्क,कंचौसी,सहार ब्लॉक रिपोर्टर बृजेश बाथम।
कंचौसी/औरैया
औरैया जनपद के जमौली गांव में बाबा ब्रह्मदेव का सभी स्थानों में प्रमुख स्थान ब महत्व है।यहां प्रत्येक वर्ष चैत की पूर्णिमा पर विशाल मेले का आयोजन किया जाता है।यह स्थान काफी प्राचीन है जिसके इतिहास में कई प्रमाण मिलते हैं।इसके अलावा भक्तों को दर्शन देने की किदंतिया क्षेत्र में प्रचलित है।देव स्थान पर लगा पीपल का पेड़ कई बार अपने स्वरूप को बदल चुका है। ऐसा कहा जाता है कि जिन पर इनकी कृपा हो जाती है उन भक्तों की कुंडली का मंगल और ब्रह्पति सुधर जाता है। कई भक्तों का कहना है कि इनकी पूजा करने से दरिद्रता समाप्त हो जाती है।पीपल की पूजा से ग्रह दोषों का नाश होता है।पीपल पर जल देने से सभी पाप नष्ट हो जाते है। बाबा ब्रह्मदेव वह तत्व है जो क्षेत्रकी प्रेतात्माओं पर नियंत्रण करते है।इसलिए इनका कभी पीपल अथवा पीपल के नीचे बने चबूतरे पर वास होता है। बाबा ब्रह्मदेव विद्याधरी साधना के अं
तर्गत आते है।
इस मेले में दूर दराज क्षेत्रों से लाखों लोग दर्शन के लिए आते है और पूजा दर्शन कर अपनी मनोकामना को पूर्ण करते है।कई भक्तगण झंडा,घंटा, ब प्रसाद चढ़ाकर बाबा को प्रसन्न करते हैं। इस मंदिर के आसपास भगवान शनि,शिव,दुर्गा माता ब राधा कृष्ण के भी छोटे छोटे मंदिर है जहां प्रतिदिन पूजा और आरती की जाती है। पूर्व प्रधान गोपी यादव ब विश्राम सिंह ने बताया कि मेले पर पुलिस की कड़ी सुरक्षा और निगरानी रहती है ताकि कोई अराजक तत्व मेले में विघ्न न डाल सके।आओ हम सभी लोग बाबा ब्रह्मदेव के दर्शन करें और अपने जीवन को सार्थक और सफल बनाएं।
जय बाबा ब्रह्मदेव की।