उत्तर प्रदेशलखनऊ

दो पहिया वाहन की जबरदस्त हुई चेकिंग…!

ग्लोबलटाइम्स -7डिजिटलन्यूज नेटवर्क लल्लन बागी बलिया GT70034

रसड़ा( बलिया) सघन चेकिंग अभियान के तहत चलान रविवार को देर सायं 7:00 बजे रसडा़ क्षेत्राधिकारी के नेतृत्व मे पुलिस के द्वारा दोपहिया वाहनों की जबरदस्त चेकिंग की गई जिसमें वाइक पर तीन सवारी (त्रिपल) सवारी का चालान किया गया। बिना नंबर प्लेट की गाड़ियो को सीज किया गया चेकिंग के दौरान क्षेत्राधिकारी, फहीम अहमद प्रभारी निरीक्षक हिमेन्द्र सिंह सहित भारी पुलिस बल तैनात कर चेकिंग की गई इस चेकिंग अभियान के दौरान क्षेत्राधिकारी ने बताया कि यह कार्य अनवरत क्षेत्र के अन्य अन्य जगहो पर होती रहेगी ताकि जनमानस में कानून के प्रति अच्छा संदेश जा सके जिसे लोग कानून का पालन कर सकें। वैसे रसडा को कुछ अपने को राजनितिक लाभ के लिए प्यारे लाल चौराहा को दोराहे और आजाद चौराहा को घोडा चौराहा नाम से प्रसिद्धी देकर जिन वीर बलिदानी सपूत अपने को आजादी दिलायी उनके नाम को लोप कर मुस्लिम वोट के लिए घोडा लगाकर घोडा चौराहा तथा प्यारे लाल चौराहा को खजुर लगाकर खजुर दो रहा बनाकर समाज सेवी प्यारेलाल का नाम मिटाने व डिवाइडर से चौराहा को बन्द कर आम चौराहा को दो राहा बनाकर बाजार के रौनक व व्यापारी वर्ग के रोजी रोजगार को चौपट करने का कार्य किया जाना कितना समाज सेवा या उचित है यह आने वाला समय बतायेगा बताते चले इस चेकिंग मे सरकार को कम आय, लेकिन चेकिंग नाम पर चलान कर धन उगाही करने का कार्य किया जाना वर्तमान सरकार के छवि धूमिल करने का कार्य किया जाना है। कानून कान पाठ पढ़ना सरकार को आने वाले समय मे जनता जबाब देगी।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button