उत्तर प्रदेश

ट्रक की टक्कर से टूटा बूम, रेल यातायात प्रभावित


*ग्लोबल टाईम्स 7 डिजिटल न्यूज नेटवर्क टीम कंचौसी कानपुर देहात उप्र. विशेष संवाददाता सुरेश यादव।*

दिल्ली हावड़ा रेल रुट के कंचौसी रेलवे क्रासिंग पर जल्दबाजी में निकलने से ट्रक की टक्कर से वैकुंटधाम मंदिर की तरफ बूम टूट गया।जिससे ऑटोमैटिक सिंगनल प्रणाली चलते सिंगनल रेड हो गए।जिससे इटावा की तरफ से कानपुर जा रही मालगाड़ी करीब पंद्रह मिनट खड़ी रही। जानकारी मिलने पर तकनीकी टीम और स्टेशन अधीक्षक ने मौके पर पहुंच इमरजेंसी बूम लगा कर रेल यातायात शुरू कराया।

दोपहर 2.45 बजे जैसी ही फाटक बंद किया गया उसी समय लहरापुर की तरफ जा रहा ट्रक जल्दी निकलने के चक्कर में मंदिर की तरफ बूम से टक्कर होने से बूम टूट गया।जिससे सभी सिंगनल रेड हो गए।जिससे  कानपुर जा रही मालगाड़ी रेलवे स्टेशन पर खड़ी हो गई।उसके पीछे भी अन्य मालगाड़ी और एक्स्प्रेस ट्रेन खड़ी हो गई। गेटमेन की सूचना पर पहुंचे तकनीकी स्टाफ और स्टेशन अधीक्षक दरबारी कुमार ने इमर्जेंसी बूम लगवाकर ट्रेन को रवाना किया।जिससे दिल्ली हावड़ा रूट के अलावा डीएफसी रेल रुट भी प्रभावित हो गया।इस रूट की मालगाड़ी भी खड़ी रही। बूम तोड़ने की खबर रेलवे सुरक्षा बल को दे दी गई। मौके पर पहुंचे स्टाफ ने ट्रक को कब्जे में ले लिया।
स्टेशन अधीक्षक दरबारी कुमार ने बताया कि बूम टूटने से प्रभावित ट्रेक क्लियर कर दिया गया।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button