स्वास्थ्य कार्ड से करायें मृदा की जांच!

जीटी-7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क टीम औरैया, कानपुर मंडलब्यूरो रिपोर्ट, राम प्रकाश शर्मा। 26 अक्टूबर 2024*
*#अजीतमल,औरैया।* फसल से अच्छी उपज लेने के लिए भूमि का उपजाऊ होना जरूरी है। और भूमि को उपजाऊ बनाने के लिए मृदा सर्वेक्षण बहुत ही जरूरी है। यह बात भारतीय मृदा एवं भू उपयोग सर्वेक्षण के लिए नोएडा स्थित आई एन एम प्रभाग कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय के रिव्यु ऑफिसर महेंद्र सिंह ने कही। वह अपने विभाग के सहायक क्षेत्रीय अधिकारियों, जितेंद्र कुमार मौर्य व देवेंद्र दम्भिवाल सहित ए डी ओ कृषि योगेंद्र सिंह के साथ क्षेत्र के हंसुलिया गाँव में मृदा परीक्षण कर रहे थे।
राष्ट्रीय मृदा मानचित्र प्रोग्राम के तहत वह टीम के साथ जगह जगह मिट्टी की विभिन्नताएं जांच रहे हैं। इसके लिए मिट्टी की सतह की 15 सेमी मृदा का नमूना लिया जा रहा है। सहायक क्षेत्रीय अधिकारी जितेंद्र कुमार मौर्य ने बताया कि मृदा की पहचान, मृदा संसाधन मानचित्र, प्रकृति आदि की जांच के लिए किसानों को स्वास्थ्य कार्ड के बारे में भी जानकारी दी जा रही है। स्वास्थ्य कार्ड के माध्यम से किसान अपनी जमीन की मिट्टी को पास के लेबोरेटरी में ले जाकर जाँच अवश्य करायें। ताकि मिट्टी की पोषक कमी को पूरा किया जा सके। वहीं ए डी ओ कृषि योगेंद्र सिंह ने बताया कि किसानो को अच्छी फसल लेने के लिए रासायनिक खादों की जगह पर जैविक खाद, केंचुए की खाद, गोबर की खाद, कंपोस्ट आदि का उपयोग करना चाहिए। इस दौरान टीम द्वारा लगातार क्षेत्र मे भ्रमण कर जमीन को उपजाऊ बनाने के लिए नमूने लिए जा रहे हैं वहीं किसानों को भो जागरूक किया जा रहा है।