उत्तर प्रदेशलखनऊ
विशाल धनुष लीला 4 व 5 नवंबर को

Gt 7 news network
विकास अवस्थी
दिबियापुर
औद्योगिक नगर दिबियापुर में 4 और 5 नवंबर को विशाल धनुष्य लीला का आयोजन किया जा रहा है इस लीला की जानकारी देते हुए ब्राह्मण कुलभूषण पंडित पदम नारायण तिवारी ने बताया उत्तर प्रदेश के जाने-माने कलाकार इस कार्यक्रम में पधार रहे हैं यह कार्यक्रम औरैया रोड पर संत विवेकानंद स्कूल के पीछे ग्राउंड में होगा और सभी लोगों से आयोजन को देखने की अपील भी की है। राम की भूमिका में देव प्रकाश मिश्रा चुन्नू लक्ष्मण रूप अमर दीप अवस्थी परशुराम में ब्रह्मचारी जनक विनोद दुबे, बाणासुर की भूमिका में देवेंद्र सिंह गौड़ रावणमें सुधांशु शर्मा,कॉमिक छुटकन ,नर्तकी राधिका,पलक कानपुर से आ रहे हैं,
सभी लोग समय से कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर कार्यक्रम की शोभा को बढ़ाए।