लखनऊ
सरसौल ब्लाक में समाज कल्याण विभाग की ओर से निशुल्क कृत्रिम अंगों का किया गया वितरण -GT 7

हिमांशू मिश्रा, जीटी 7 संवाददाता
नरवल (कानपुर ):
तहसील क्षेत्र के अंतर्गत सरसौल ब्लॉक के सभागार में दिव्यांग जनों को निशुल्क कृत्रिम अंग वितरण किया गया।
शिविर में मुख्य रूप से ब्लॉक प्रमुख डॉ विजय रत्ना सिंह तोमर और विधानसभा अध्यक्ष के प्रतिनिधि के तौर पर सुरेंद्र अवस्थी द्वारा कार्यक्रम का संचालन किया गया ।
शिविर में मुख्य अतिथियों द्वारा 50 ट्राई साइकिल पांच कान मशीन पांच छड़ी और शादी अनुदान प्रमाण पत्र वितरित किए गए ।
कार्यक्रम में खंड विकास अधिकारी निशांत राय, भाजपा नेता विनय मिश्रा,
रानू शुक्ला अध्यक्ष प्रधान संघ सरसौल, रोहित सिंह तोमर, पुनीत मिश्रा पंचायत सचिव, सोनम सिंह, अजय प्रताप सिंह ग्राम प्रधान सरसौल देवगौड़ा, अवनेश तिवारी समेत दिव्यांगजन अधिकारी भी शिविर में उपस्थित रहे ।
