उत्तर प्रदेशलखनऊ

सर्प के काटने से 52 वर्षीय व्यक्ति की मौत

ग्लोबल टाइम 7
न्यूज़ नेटवर्क
उन्नाव
फुन्नी त्रिपाठी

उन्नाव तहसील बीघापुर पाटन थाना बारा सगवर के एक गांव में सर्प के काट लेने से एक 52 वर्षीय व्यकित की मौत हो गयी । पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया ।
ग्राम कुम्भी निवासी नरेश (52)पुत्र भूखन लोधी मंगलवार को खेतों पर काम करने गया था । शाम करीब तीन बजे किसी जहरीले सर्प ने काट लिया । पास में ही काम कर रहे लोगो ने उसे लेकर घर पहुचे । परिजन जड़ी बूटी व झाड़ फूंक करने वालो को दिखाया । लाभ न होने पर सी एच सी पाटन ले जा रहे थे । रास्ते मे ही उसने दम तोड़ दिया । मृतक के चार बच्चे है । दो बेटे व दो बेटी है । पत्नी तोसी देवी पति के निधन से बदहवास हो गयी । पुलिस को सूचना करीब 6 बजे मिली । पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया ।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button