उत्तर प्रदेशलखनऊ

महिला शाखा ने गरीब जरूरतमंद लोगों को बाटे कपड़े

गरीबों का सहारा बना वस्त्र बैंक,सर्दी से बचाव में मिल रही राहत

ग्लोबल टाइम्स-7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क, सिटी रिपोर्टर अनुज यादव औरैया।

औरैया। एक विचित्र पहल सेवा समिति रजि. औरैया की महिला शाखा तुलसी “सखी ग्रुप” द्वारा आज दिनांक 8 जनवरी 2023 दिन रविवार को प्रातः 10 बजे ऑक्सफोर्ड शिक्षा प्रसार संस्थान के अधीन अटल आश्रय गृह में भीषण सर्द ऋतु को दृष्टिगत रखते हुए प्रतिदिन प्रातः 10 बजे से जरूरतमंद लोगों को सर्दी से बचाव के लिए निःशुल्क वस्त्र बैंक संचालित किया जा रहा है, जिससे खुले आसमान के नीचे जीवन यापन करने वाले बेसहारा लोगों को ऊनी वस्त्रों द्वारा भीषण सर्दी के बचाव से काफी राहत मिल रही है। शाखा की अध्यक्ष मधु शर्मा ने कहा कि पारा गिरने से आम लोगों का जीना मुहाल हो गया है, जबकि गरीब तबके के लोगों के लिए कड़ाके की ठंड चुनौती बनकर सामने खड़ी है, शाखा की प्रभारी लक्ष्मी बिश्नोई ने इस कुदरत के कहर से संकट की घड़ी में शहर के जागरूक लोगों से अपने अनुपयोगी ऊनी वस्त्रों, रजाई, कंबल, जूता, मोजा आदि निःशुल्क वस्त्र बैंक में पहुंचाकर बेसहारा जरूरतमंद लोगों की मदद का हिस्सा बनकर यथासंभव सहयोग की अपील की है, ताकि लोगों को सर्दी से बचाव की सहूलियत मिल सके। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सखी ग्रुप की अध्यक्ष मधु शर्मा, प्रभारी लक्ष्मी बिश्नोई, संरक्षक बबिता, सदस्य लक्ष्मी वर्मा, बबिता पुरवार, आनन्द नाथ गुप्ता एडवोकेट, डॉ. एस.एस परिहार, वस्त्र बैंक संयोजक सभासद छैया त्रिपाठी, विनोद यादव (कल्लू), बैंक से सेवानिवृत्त योगेश गुप्ता, सभासद पंकज मिश्रा, अखिलेश पोरवाल, यश अवस्थी, सोनू पोरवाल व सतीश पोरवाल आदि लोग मौजूद रहे।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button