उत्तर प्रदेशलखनऊ

भव्य कलश यात्रा के साथ शुभारंभ हुई श्री राम कथा

जगह जगह लोगों ने पुष्प वर्षा कर किया यात्रा का स्वागत

दीप प्रज्वलित कर किया गया श्री राम कथा का शुभारंभ

जीटी- 70025, ओम कैलाश राजपूत संवाददाता फफूँद।
04 जून 2023

#फफूँद,औरैया।

रविवार को अस्तल धाम मंदिर से शुरू हुई कलश यात्रा ख्याली दास मंदिर, महावीर धाम मंदिर, भोलेनाथ मंदिर कुटी मुरादगंज तिराहा भोलेनाथ मंदिर बाबरपुर रोड से भ्रमण करते हुए बापस अस्तल धाम मंदिर पहुंची तथा जगह- जगह लोगों ने स्वागत किया। रविवार को गाजे बाजे के साथ पीले वस्त्रों से सजी महिलाओं ने सर पर कलश लेकर यात्रा शुरू की कलश यात्रा नुमाईश मैदान के निकट अस्तल धाम मंदिर से प्रारंभ हुई जो नाच गाना भजन कीर्तन आदि के साथ ख्याली दास मंदिर दिबियापुर रोड़ से होते हुए महावीर धाम मंदिर, ककोर रोड,भोलेनाथ मंदिर औरैया रोड, भोलेनाथ मंदिर बाबरपुर रोड से होते हुए बापस अस्तल धाम मंदिर पर पहुंची वहीं शाम को राम कथा का शुभारंभ महंत श्री नरहरि दास जी महाराज अयोध्या बालों ने अपनी मुखारविंद से भक्तों को राम कथा का रसपान कराया।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button